बिना जांच कराएं गांव में नही दी जायेगी एंट्री —– ग्राम प्रधान शीतला मिश्र

बिना जांच कराएं गांव में नही दी जायेगी एंट्री —– ग्राम प्रधान शीतला मिश्र

बिना जांच कराएं गांव में नही दी जायेगी एंट्री —– ग्राम प्रधान शीतला मिश्र वी •पी• सिंह (रिपोर्टर ) अभोली भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे अभोली ब्लाक के मकनपुर रोही गांव में गुरुवार को ग्राम प्रधान शीतला प्रसाद मिश्र ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचित कर जिस पर गांव

बिना जांच कराएं गांव में नही दी जायेगी एंट्री —– ग्राम प्रधान शीतला मिश्र

वी •पी• सिंह (रिपोर्टर )

अभोली भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे अभोली ब्लाक के मकनपुर रोही गांव में गुरुवार को ग्राम प्रधान शीतला प्रसाद मिश्र ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचित कर जिस पर गांव में आए हुए 20 लोगों का डॉ हर्षवर्धन उपाध्याय ने स्वास्थ्य परीक्षण किया ,ग्राम प्रधान शीतला प्रसाद मिश्र ने कहा कि इस समय हमारा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारतवर्ष में लॉकडाउन किया है । उसी के साथ – साथ कदमताल करते हुए यह निर्णय लिया गया है। की कोई भी व्यक्ति जो बाहर से आ रहा है उसका बिना जांच कराएं गांव में एंट्री नहीं दी जा रही है जिनके पहल पर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बारी- बारी से बाहर से आए हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का सुझाव दिया। साथ ही साथ मुंह में मास्क लगाने व साबुन से हाथ धोते रहने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने की नसीहत दी इस मौके पर गांव के राज मिश्रा ,कौशल मिश्रा,नन्हे तिवारी,अभिषेक दुबे,सुशील मिश्रा, अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel