ग्राम प्रधान के घर चोरों ने दस लाख रुपए पर किया हाथ साफ

ग्राम प्रधान के घर चोरों ने दस लाख रुपए पर किया हाथ साफ

–प्रधान ने तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की मांग। मिर्ज़ापुर।हलिया थाना क्षेत्र खम्हरिया कलां गांव निवासी तथा थोथा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान मुहम्मद सलीम ने शनिवार को हलिया थाने में लगभग दस लाख रुपए की चोरी का आरोप लगाते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर चोरी का पता लगाने की गुहार लगाई

प्रधान ने तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की मांग।

मिर्ज़ापुर।हलिया थाना क्षेत्र खम्हरिया कलां गांव निवासी तथा थोथा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान मुहम्मद सलीम ने शनिवार को हलिया थाने में लगभग दस लाख रुपए की चोरी का आरोप लगाते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर चोरी का पता लगाने की गुहार लगाई है।दी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग दो बजे घर में घुसकर चोरों ने गेहूं चना के बेचे गए 2 लाख 40 हजार रुपए तथा 1लाख 40 हजार रुपए शौचालय निर्माण के लिए मजदूरी का रखा रूपए तथा दोनों बेटे जो गाड़ियां चलाते हैं

जिसमें अबरार द्वारा दिए गए 1लाख 80 हजार रुपए तथा अशरफ द्वारा दिए गए 1लाख 60 हजार रुपए एवं एक बड़ी मोबाइल बारह हजार रुपए की जिसमें जियो का सिम लगा हुआ था चोरों द्वारा उठा ले जाया गया।ग्राम प्रधान ने बताया कि चोरी घटना मालूम होने पर 112 नंबर पर भोर चार बजे फोन कर सूचना दी मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घटना की जांच पड़ताल भी की। पीड़ित ने तहरीर देकर लगभग दस लाख रुपए की हुई घर में चोरी का पता लगाने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिली है चोरी की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel