‌कार्य संस्कृति में सुरक्षा को आदत बनाइए- मसूद

‌कार्य संस्कृति में सुरक्षा को आदत बनाइए- मसूद

इमरजेंसी में धैर्य खोने से सुरक्षा खतरे में पड़ती है सुरक्षा अपनाइए ,सुरक्षित रहिए प्रयागराज।इफको फूलपुर प्लांट में 49 वा सुरक्षा दिवस आज मनाया गया जिसमें इकाई प्रमुख एम मसूद ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्य संस्कृति में सुरक्षा की आदत डालनी चाहिए जब तक

इमरजेंसी में धैर्य  खोने से  सुरक्षा खतरे में पड़ती है

‌सुरक्षा अपनाइए ,सुरक्षित रहिए

‌‌ प्रयागराज।‌इफको  फूलपुर प्लांट में 49 वा सुरक्षा दिवस आज मनाया गया जिसमें इकाई प्रमुख एम मसूद ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्य संस्कृति में सुरक्षा की आदत डालनी चाहिए जब तक सुरक्षा आपकी आदत में समाहित नहीं होगी तब तक आप सुरक्षितनहीं रहेंगे। प्रत्येक वर्ष 4 मार्च को सुरक्षा दिवस मनाने का उद्देश्य ही है आप सुरक्षा नियमों को भूल न जाएं आपको याद दिलाता रहे।‌‌ श्री मसूद ने कहा प्लांट में आने के पहले घर से निकले तो सबसे पहले सुरक्षित होकर ही मोटरसाइकिल पर बैठे  यदि हेलमेट या सुरक्षा यंत्र नहीं मिलता है तो बेहतर है प्लांट में प्लांट में न आए। डिउटी में  जब कार्यस्थल पर जाएं तो इस बात का अवश्य ध्यान रखा जाना चाहिए कि वहां क्या-क्या सुरक्षा की जरूरत पड़ेगी ।

‌उन्होंने कहा4 मार्च को सुरक्षा दिवस सप्ताह हम आयोजन करते है जिससे अधिक  से अधिक लोग  प्रतिभाग कर सकें इसके लिए स्लोगन पोस्टर आदि का कंपटीशन करवाते हैं और पुरस्कृत किया जाता है जिससे कि सुरक्षा के प्रति लोगों में उत्साह है और जागृति पैदा हो ।‌श्री मसूद ने कहा कि प्लांट के अंदर  आपातकाल स्थिति में धैर्य नहीं खोना चाहिए हड़बड़ाहट में गलत निर्णय भी कभी-कभी हो जाता है जिसका परिणाम दुखद होता है ।ऐसे मौके पर उसे 10:15 20 सेकंड तक बड़े ही धैर्य से सोचकर ही कार्यवाही करनी चाहिए कभी भी भयभीत नहीं होना चाहिए। उन्होंने अपने एक प्रोफेसर रिश्तेदार का उदाहरण देते हुए कहा कि विज्ञान के प्रोफेसर होने के बावजूद वे रात में परिवार सहित सो रहे थे कि अचानक रसोई गैस से स्मेल महसूस हुई और बेड से अचानक उठे तो उन्होंने लाइट को स्विच ऑन कर दिया जिससे गैस कमरे में फैल गई औरआग लग गई । परिणाम स्वरूपपरिवार के तीन सदस्य घटनास्थल पर ही मर गए स्वयं किसी तरह से अच्छे अस्पताल में भर्ती होने से बच पाए ।

‌कार्य संस्कृति में सुरक्षा को आदत बनाइए- मसूद

‌श्री मसूद ने कहा उनको इस बात पर सदैव पश्चाताप हुआ कि जिंदगी भर साइंस के विद्यार्थियों को यह पढ़ाते रहें की हड़बड़ाहट में कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो वि संकट की ओर ले जाए श्री मसूद ने कहा कि इस घटना का उदाहरण उन्होंने इसलिए दिया कि अच्छे अच्छे विद्वान भी आपातकाल में विवेक खो देते हैं और गलत निर्णय ले लेते हैं जिससे उन्हें संकट का सामना करना पड़ता है उन्होंने समस्त कर्मचारियों से अपील की की प्लांट के अंदर कोई भी वाहन न खड़ा करें और सुरक्षित हो करके ही अपनी ड्यूटी करें ।‌
‌इसके पूर्व महाप्रबंधक कार्मिक एवं  प्रशासन संजय कुदेशिया ने कहा कि कर्मचारी संघ के आ ग्रह पर समस्त कर्मचारियों को कंपनी ने हेलमेट का वितरण किया  लेकिन अफसोस है कि हेलमेट कर्मचारियों के घर में शोभा बढ़ाता है और वह उसका उपयोग यहां नहीं करते हैं उन्होंने अपील के साथ चेतावनी दी कि यदि आगे से कोई भी कर्मचारी या अधिकारी बिना हेलमेट के प्लांट के अंदर आएगा तो उसे मुख्य द्वार से ड्यूटी से वापस किया जा सकता है इस अवसर पर  संयुक्त महाप्रबंधक मैती ने भी अपने विचार रखे

‌फायर और सुरक्षा अधिकारी अनिल यादव ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी कर्मचारियों अधिकारियों तथा दैनिक कर्मचारियों को धन्यवाद दिया इस अवसर पर सुरक्षा की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई सुरक्षा नियमों को अच्छी तरह से पालन करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया ।  इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष महामंत्री तथा अधिकारी संघ के महामंत्री एसी राठौर कर्मचारी  नेता अनुराग तिवारी जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत श्रीवास्तव मुख्य प्रबंधक कुलदीप श्रीवास्तव दानवीर सिंह पद्माकर त्रिपाठी सहित सभी संयुक्त महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel