दुदमुही बच्ची को झाड़ियों में डालकर फरार हुई मां उर्मिला ने अपनाया

दुदमुही बच्ची को झाड़ियों में डालकर फरार हुई मां उर्मिला ने अपनाया

निगोही शाहजहांपुर आज एक जन्म देने वाली माँ की ममता को शर्मसार करने और गोद लेने वाली दूसरी मां को महान बनाने बाली घटना सामने आई मामला थाना निगोही क्षेत्र केे ग्राम पिपरिया खुशाली का है जहां आम केे बाग़ मे एक लावारिश नवजात बच्ची केे मिलने से अफरा तफरी मच गई और नवजात बच्ची

निगोही शाहजहांपुर आज एक जन्म देने वाली माँ की ममता को शर्मसार करने और गोद लेने वाली दूसरी मां को महान बनाने बाली घटना सामने आई मामला थाना निगोही क्षेत्र केे ग्राम पिपरिया खुशाली का है जहां  आम केे बाग़ मे एक लावारिश नवजात बच्ची केे मिलने से अफरा तफरी मच गई  और नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी होने की सूचना पर क्षेत्र में चर्चाएं आम हो गई और नवजात बच्ची की मां को तरह तरह से महिलाएं कोसने लगी एक माँ ने अपनी ममता को शर्मसार किया तो वही दूसरी ओर उर्मिला देवी नाम की महिला ने उस बच्ची को गोद लेकर माँ की ममता दी है उसने साबित कर दिखाया की मां की ममता क्या होती है 

यहां शास्त्रों में भी दिया है कि जन्म देने वाली से पालने वाली मां बड़ी होती है  29 फरवरी की दोपहर ग्राम पिपरिया खुशाली केे आम के बाग केे पास बाले खेत से एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी आवाज सुनकर जब कुछ लोग वहां गये तो एक नवजात बच्ची रो रही थी। कुछ ही देर मे वहां काफी ग्रामीण एकत्र हो गए। जब इस बात की भनक निगोही पुलिस को लगी तो मौके पर   पुलिस  भी  पहुंच गई।  बच्ची को रोता देख गांव की ही उर्मिला देवी ने बच्ची को गोद मे उठाकर उसको पालने की जिम्मेदारी ली है। मै आप सभी को यह भी बताना चाहूँगा। कि उनके द्वारा उठाए गए इस कदम से क्षेत्रवासी काफी खुश हुये। देखते देखते उर्मिला देवी जी को बधाई देने वाले लोगों का ताता लग गया जहां एक ओर जन्म देने वाली मां ने अपनी दूध म्हुई बच्ची को अपने जीवन से अलग कर दिया वही एक अंजान मा ने बच्ची को अपने जिगर का टुकड़ा बनाया जो सराहनीय है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel