उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी ने किया इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री  दिनेश शर्मा जी ने किया इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

बलरामपुर। माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद बलरामपुर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की गई। बैठक में माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश से जनपद में चल रहे विकास कार्यों व योजनाओं की जानकारी ली गई। उपमुख्यमंत्री जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद

बलरामपुर। माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद बलरामपुर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की गई। बैठक में माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश से जनपद में चल रहे विकास कार्यों व योजनाओं की जानकारी ली गई। उपमुख्यमंत्री जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी  द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया। उप मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी को चल रही बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने का निर्देश दिया । उपमुख्यमंत्री जी जिलाधिकारी परीक्षा में लगे मजिस्ट्रेट को नियमित रूप से परीक्षा केंद्र  निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, राउटर लगे होने चाहिए।  कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी परीक्षा केन्द्र की नियमित निगरानी किए जाने का निर्देश दिया।

बैठक में उपमुख्यमंत्री जी द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जी को विस्तार से जानकारी दी गई, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में प्रत्येक थानों में जनसुनवाई की जा रही है । महिला अपराध रोकने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है व प्रत्येक विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों में शिकायत पेटिका लगाई गई है, जिसके द्वारा कोई भी बालिका गुप्त रूप से शिकायत कर सकती है । पुलिस अधीक्षक द्वारा उपमुख्यमंत्री जी को मिशन शोल्डर टू शोल्डर, परामर्श केंद्र, शिकायत पेटिका, कम्युनिटी पुलिसिंग, यूपी काॅप, स्वास्थ्य पुलिस दक्ष पुलिस, दंगा नियंत्रण अभ्यास, जनशक्ति प्रबंधन आदि की जानकारी दी गई।  बैठक के उपरांत माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा 2ः00 बजे से चल रही इंटरमीडियट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा एमपीपी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। एपपीपी इण्टर काॅलेज में इण्टर परीक्षा द्वितीय पाली में 169 परीक्षार्थियों में  परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा दी गयी उपमुख्यमंत्री जी द्वारा सर्वप्रथम परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया, उपमुख्यमंत्री जी द्वारा कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा कक्षों की निगरानी की जानकारी गई ली गई। 

उपमुख्यमंत्री जी द्वारा परीक्षा कक्ष में जाकर परीक्षा की सुचिता देखी गई। इसके उपरांत माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा  मॉडर्न पब्लिक कालेज परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया।  माॅडर्न इण्टर काॅलेज में 63 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। उपमुख्यमंत्री जी द्वारा परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से प्रत्येक कक्ष में हो रही परीक्षा का अवलोकन किया गया। माननीय  उपमुख्यमंत्री जी द्वारा  परीक्षा कक्ष में जाकर परीक्षा की शुचिता देखी गई। उपमुख्यमंत्री जी ने  परीक्षार्थियों को बिना नकल के परीक्षा दिए जाने व पढ़कर अच्छे से परीक्षा दिए जाने को कहा। इसके उपरांत माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज  परीक्षा केंद्र में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया गया।   सिटी माण्टेसरी इण्टर काॅलेज में 235 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। माननीय उप मुख्यमंत्री जी द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा कक्षो  की जा रही निगरानी का अवलोकन किया गया, उपमुख्यमंत्री जी ने वीडियो के साथ साथ ऑडियो भी सूने जाने के जाने का निर्देश दिया।

माननीय उप मुख्यमंत्री जी द्वारा परीक्षा कक्षा में जाकर परीक्षा की शुचिता देखी गई। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार नकल विहीन व शुचिता पूर्ण बोर्ड परीक्षाएं कराने को प्रतिबद्ध है। परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार की नकल होने की शिकायत मिलने पर परीक्षा केंद्र व केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार द्विवेदी, डीआईओएस बलरामपुर महेंद्र कनौजिया, कंट्रालरूम के नोडल अधिकारी (एसडीएम सदर)नागेन्द्रनाथ यादव, शिक्षा के नोडल अधिकारी चन्द्रन कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा पुलिस  लाइन का किया गया अचेक निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री  दिनेश शर्मा जी ने किया इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

बलरामपुर 29 फरवरी 2020 को उपमुख्यमंत्री  दिनेश शर्मा द्वारा पुलिस लाइन बलरामपुर में जनपद के पुलिस एवं राजस्व तथा शिक्षा विभाग केअधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक की गई जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई एवं परीक्षा को शांति एवं नकल विहीन कराने हेतु समस्त अधिकारीगण को निर्देश दिया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा जनपद के एमपीपी इंटरमीडिएट कॉलेज बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज बलरामपुर एवं बलरामपुर मॉडर्न स्कूल में हो रहे परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा उत्तम सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  देव रंजन वर्मा की सराहना की गई।इस दौरान जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र , जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel