
ट्रार्ली के चपेट में आने से सायकिल सवार घायल
बस्तीः हर्रैया जिले के हरैया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हर्रैया स्थिति बभनान चैराहे पर आज दिन में रामचरण यादव बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से रमवापुर निवासी नरेन्द्र यादव पुत्र रामचरन यादव जो कि सायकिल से अपने गांव से बाजार आ रहे थे बभनान चैराहे पर अचानक बालू लदी ट्राली के चपेट
बस्तीः हर्रैया जिले के हरैया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हर्रैया स्थिति बभनान चैराहे पर आज दिन में रामचरण यादव बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से रमवापुर निवासी नरेन्द्र यादव पुत्र रामचरन यादव जो कि सायकिल से अपने गांव से बाजार आ रहे थे
बभनान चैराहे पर अचानक बालू लदी ट्राली के चपेट में आ गये जिससे उनके दायें पैर में व नाक पर चोट आ गई मौके पर मौजूद समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस पर लादकर उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया पहुंचाया
जहां चिकित्साधिकारी डा.आर.के.सिंह ने प्राथमिक जांच व उपचार के बाद बताया कि दायें पैर की हड्डी टूट गई है जिसका आपरेशन करना पडेगा उन्होंने घयल को आवश्यक दवा देकर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List