थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

संवाददाता -संजय कुमार यादव बभनजोत,गोण्डा –खोडारे थाना परिसर में होली के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें सभी समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में सभी से होली का त्यौहार भाईचारे के साथ मनाए जाने की अपील की गई। क्षेत्राधिकारी मनकापुर रामभवन यादव की अध्यक्षता में होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से

संवाददाता -संजय कुमार यादव

बभनजोत,गोण्डा –
खोडारे थाना परिसर में होली के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें सभी समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में सभी से होली का त्यौहार भाईचारे के साथ मनाए जाने की अपील की गई।

क्षेत्राधिकारी मनकापुर रामभवन यादव की अध्यक्षता में होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रणनीति बनाई गई। पीस कमेटी की बैठक मे प्रशासन की तरफ से त्योहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई। पीस कमेटी की बैठक मे प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर सिंह ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस का पहरा रहेगा।

रास्ते में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर रंग न पड़े इसके लिए भी कडे इंतजाम किए जाएंगे। क्षेत्राधिकारी मनकापुर राम भवन यादव ने होली के त्यौहार को देखते हुए छपिया थाना क्षेत्र के हथियागढ़, दौलतपुर , मोकलपुर, गौरा चौकी,खोडारे थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन स्थल का निरीक्षण किया ।पीस कमेटी की बैठक मे प्रधान जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व प्रधान व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति डब्लू सिंह, पप्पू सिंह, आशीष चौधरी, ननकऊ, प्रशांत पटेल,सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel