
पुलिस ने चार मूर्ति तस्करों को किया गिरफ्तार
3 चोरी की मूर्तियों के साथ ही 2 अवैध तमंचा भी बरामद ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला गोण्डा –जनपद में थानाक्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत हुए मूर्ति चोरी के खुलासे का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गए थे।प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक व टीम द्वारा सुरागरसी के दौरान थानाक्षेत्र के महराजगंज रोड पर भवनिया पुर चौराहे के पास से चार
3 चोरी की मूर्तियों के साथ ही 2 अवैध तमंचा भी बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला
गोण्डा –
जनपद में थानाक्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत हुए मूर्ति चोरी के खुलासे का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गए थे।
प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक व टीम द्वारा सुरागरसी के दौरान थानाक्षेत्र के महराजगंज रोड पर भवनिया पुर चौराहे के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मो० रजा पुत्र अब्दुल रसीद निवासी पुरैनियातालाब उत्तरी थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर,अमित तिवारी पुत्र माता प्रसाद निवासी अचलापुर बरगदही थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा,साहिल बेग पुत्र इस्माइल निवासी बलुवा पुलिस चौकी गोविन्दबाग थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर व श्रवण उर्फ कृष्ण मोहन पाण्डेय पुत्र राजेश कुमार पाण्डेय निवासी चकवा सोसाइटी थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर शामिल हैं।
अभियुक्तों के पास से 02 पीली धातु की मूर्तियाॅ,एक काली धातु की मूर्ति,मूर्तियों की साज सज्जा का समान,2 तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 2 अवैध चाकू भी बरामद हुई है।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष इटियाथोक संजय कुमार के साथ ही उप निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय,सतगुरू मिश्रा,अमित कन्नौजिया,कांस्टेबल संजीव वर्मा,धर्मवीर यादव, पटेल राय,चालक राकेश कुमार यादव, बालेश्वर यादव,उपेन्द्र राय शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List