शिवालयों में उमडी दर्शनार्थियों की भारी भीड, पुलिस रही मुस्तैद।

शिवालयों में उमडी दर्शनार्थियों की भारी भीड, पुलिस रही मुस्तैद।

शिवालयों में उमडी दर्शनार्थियों की भारी भीड, पुलिस रही मुस्तैद। सन्तोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। महाशिवरात्रि के मौके पर जिले के विभिन्न शिवालयों में दर्शनार्थियों की भारी भीड देखी गई। शिवालयों पर पुलिस बल की भी मुस्तैद दिखा। शिवालयों पर लोग सुबह से ही दर्शन पूजन करने के लिए भारी भीड लगने लगी और पूरे

शिवालयों में उमडी दर्शनार्थियों की भारी भीड, पुलिस रही मुस्तैद।

सन्तोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही। महाशिवरात्रि के मौके पर जिले के विभिन्न शिवालयों में दर्शनार्थियों की भारी भीड देखी गई। शिवालयों पर पुलिस बल की भी मुस्तैद दिखा। शिवालयों पर लोग सुबह से ही दर्शन पूजन करने के लिए भारी भीड लगने लगी और पूरे दिन यह क्रम चलता रहा। कुछ शिवालयों पर कीर्तन का भी आयोजन भी किया गया। सेमराधनाथ मंदिर पर ज्ञानपुर सीओ कालू सिंह, थानाध्यक्ष संजय राय ने खुद निगरानी करते दिखे। लेकिन सेमराधनाथ में भीड होने के बावजूद भी लोग बाइक और साइकिल लेकर मंदिर के पास आते जाते देखे गये। ग्राम प्रधान रामबली सिंह भी सेमराध मंदिर परिसर पर व्यवस्था देखते नजर आये। इसके अलावा चकपडौना में स्थित पांडवानाथ शिव मंदिर पर बडे ही धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में लोग नाचते गाते हुए सम्मिलित हुए। बेरासपुर में स्थित बेरासनाथ मंदिर पर भी काफी संख्या में लोगो ने दर्शन पूजन किया। इसके अलावा अन्य शिवालयों में भी भक्तों की भीड देखी गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel