कुशीनगर की टॉप खबरें

कुशीनगर की टॉप खबरें

खाद्य पदार्थों की खरीददारी विश्वसनीय दुकान से ही खरीदे:जिलाधिकारी कुशीनगर,उप्र।खाद्य पदार्थो की खरीददारी के समय बैच न0 एक्सपायरी डेट अवश्य देखें प्रत्येक नागरिक स्वच्छ व स्वस्थ्य रहे इसके लिए आमजन की सहभागिता आवश्यक है।जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गई।बैठक में खाद्य पदार्थों

खाद्य पदार्थों की खरीददारी विश्वसनीय दुकान से ही खरीदे:जिलाधिकारी

कुशीनगर,उप्र।खाद्य पदार्थो की खरीददारी के समय बैच न0 एक्सपायरी डेट अवश्य देखें प्रत्येक नागरिक स्वच्छ व स्वस्थ्य रहे इसके लिए आमजन की सहभागिता आवश्यक है।जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गई।बैठक में खाद्य पदार्थों एवं औषधि में मिलावट और अधोमानक के प्रति जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से उपभोक्ताओं को उनके अधिकार व जानकारी दिए जाने के तहत समिति द्वारा नकली खाद्दय पदार्थों से सचेत होने तथा नकली की पहचान करने आदि जानकारी दी गई। जिलाधिकारी डा0 सिंह ने कहा कि आम जन को इसके प्रति जागरूक होना आवश्यक है इसके लिए अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रचार-प्रसार किये जायें,

उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु आम जन को घरेलू स्तर पर प्रेरित किया जाय तथा शिविर का आयोजन कर दूध व अन्य पदार्थों की जांच हेतु सभी आवश्यक जानकारी दी जाय,। अभिहित अधिकारी मानिक चंद ने बताया कि दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद पर विशेष स्थानीय  एफ0एस0एस0 कार्ययोजना तैयार कर जनपद स्तर पर गठित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशाशन परामर्श समिति की नियमित बैठक की जाएगी तथा विभागवार समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सहयोग अपेक्षित करते हुए कहा कि जनपद के प्राथमिक विद्द्यालयों के प्रधानाचार्य गणों का ईमेल आईडी प्राप्त कराया जाय

ताकि मेल के माध्यम से नकली खाद्य पदार्थों की जानकारी व हर नई तकनीक से बच्चों को जानकारी दी जा सके। इसी प्रकार उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत सभी कोटेदारों का आन लाइन पंजीकरण कराने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी से सहयोग लिए जाने व बाल विकाश पुष्टाहार विभाग,जनपद के सभी मेडिकल स्टोर संचालक,सहित मंडी परिषद अंतर्गत समस्त खाद्य कारोबारी का आनलाइन लाइसेंस व पंजीकरण कराने की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, जिलापूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल, सीओ फूलचंद कन्नौजिया,नगर स्वास्थ्य अधिकारी भगवती चरण पाण्डेय, एनजीओ संचालक तारकेश्वर,बाटमाप से अजित सिंह,मंडी सचिव ओमप्रकाश,सहित अन्य अधिकारी व मेडिकल स्टोर संचालक सहित स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

उचित दर विक्रेता हेतु अभ्यर्थी 2 मार्च तक करे आवेदन

उप जिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव ने बताया कि तहसील पडरौना अन्तर्गत विकास खण्ड पडरौना की रिक्त ग्राम पंचायत सहुआडीह, पकड़ी खुर्द एं पलिया मिल्की तथा विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया की रिक्त ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में नये उचित दर विक्रेता के चयन व नियुक्ति हेतु सम्बन्धित ग्राम पंचायत के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र अगले माह 02 मार्च तक आमंत्रित किये गए है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ दुकानदार हेतु नियत अर्हता एवं शर्तो का विवरण तहसील पडरौना स्थित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक प्राप्त कर सकते  है। 

 उन्होने बताया कि विकास विकास खण्ड पडरौना की रिक्त ग्राम पंचायत सहुआडीह ‘‘अनुसूचित जाति‘‘ ग्राम पंचायत पकड़ी खुर्द की दुकान ‘‘अनारक्षित‘‘  एवं ग्राम पंचायत पलिया मिल्की की दुकान ‘‘अनुसूचित जाति महिला‘‘ हेतु आरक्षित है तथा विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया की रिक्त ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर की दुकान ‘‘अनुसूचित जाति‘‘ हेतु आरक्षित है। आवेदन पत्र कार्यालय में स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 02 मार्च 2020 को सायं 5.00 बजे तक ही नियत है। इसके पश्चात किसी भी दशा में आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगे। लॉटरी के माध्यम से दुकान चयन की कार्यवाही अगले दिन 05 मार्च को 12.00 बजे अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष में सम्पादित की जायेगी। इस दिवस को समस्त अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगे। निर्धारित अर्हता एवं शर्ता को पूर्ण न करने वाले आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया जायेगा।

कुशीनगर में अलग-अलग थानों के पुलिस ने की कार्यवाही

कुशीनगर,उप्र।
जिले के थाना कसया पुलिस द्वारा एक पिकप वाहन से 04 राशि गोवंशी पशु गाय तस्करी कर ले जाते समय बरामद कर मु0 अन्तर्गत 98/2020 धारा 3/5A/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  जिले के थाना पटहेरवा थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त मेराज अहमद पुत्र बसारत मिया साकिन करमैनी डीह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 02 राशि गोवंशीय पशु को बरामद कर मु0 अन्तर्गत 59/2020 धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम मे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

जिले के थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त संदीप पुत्र सरजु सा0 भेलया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 505/19 धारा 363/366 भा0द0वि0 में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।वही थाना सेवरही पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित  अभियुक्त यासीन अंसारी पुत्र स्व0 असगर अंसारी साकिन वार्ड न0 3 किदवई नगर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 21/20 धारा 323,504,506,307 भा0द0वि0 में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 तो थाना रामकोला पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों उमेश पुत्र कान्ता साकिन इन्दरपुर माफी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, सद्दाम पुत्र बद्रोद्दीन साकिन टेकुआटार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को क्रमश: अन्तर्गत मु0अ0सं0 154/18 धारा 363,366 भा0द0वि0 व मु0अ0सं040/20 धारा 147,323,324 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त पप्पू पुत्र महन्त साकिन खिरकिया तिवारी टोला थाना जटहांबाजार जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0न0 178/19  धारा 110 G  में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel