बिजली विभाग ने लगाया कैम्प

बिजली विभाग ने लगाया कैम्प

डेढ़ दर्जन पंजीकरण के साथ जमा हुए करीब पचहत्तर हजार रुपए बिल संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा – इटियाथोक क्षेत्र के सदाशिव बाजार में बिजली विभाग द्वारा आसान क़िस्त योजना के पंजीकरण व बिल वसूली को लेकर कैंप का आयोजन किया गया। यहां पर क्षेत्र के अनेक लोगों ने कैंप में पहुंचकर योजना का लाभ

डेढ़ दर्जन पंजीकरण के साथ जमा हुए करीब पचहत्तर हजार रुपए बिल

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक,गोण्डा –
इटियाथोक क्षेत्र के सदाशिव बाजार में बिजली विभाग द्वारा आसान क़िस्त योजना के पंजीकरण व बिल वसूली को लेकर कैंप का आयोजन किया गया।

यहां पर क्षेत्र के अनेक लोगों ने कैंप में पहुंचकर योजना का लाभ उठाया। जानकारी देते हुए क्षेत्रीय एसडीओ पी0के0 वर्मा ने बताया कि कैंप में आसान क़िस्त योजना के तहत 16 घरेलू पंजीकरण हुए जबकि निजी नलकूप के 2 पंजीकरण किए गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान यहां पर बिजली बिल के रूप में उपभोक्ताओ से लगभग पचहत्तर हजार जमा करवाये गए।

आयोजित कैंप में एसडीओ पी0के0 वर्मा सहित जियाउद्दीन टीजी2, रमेश यादव टीजी2, मनोज शुक्ला टीजी2, मीटर रीडर आनंद कुमार, मीटर रीडर दिनेश कुमार एवम लाइनमैन रवि तिवारी, राम कुमार मिश्रा और काशी प्रसाद शुक्ला मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel