
पुलिस ने 24 घण्टे मे किया हत्या की घटना का खुलासा, आला कत्ल के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
अमेठी। मंगलवार रात को गौरीगंज थाना क्षेत्र मे हत्या की घटना घटित हुई थी। जिसमे रफीक पुत्र हबीब नि0 कटरा लालगंज वार्ड नं0 16 नगरवा थाना गौरीगंज ने थाना गौरीगंज पर लिखित तहरीर दिया की 11/12 की रात्रि समय करीब 01:30 बजे मेरी पुत्र उम्र 18 वर्ष जो घर के पीछे आंगन में तखत पर
अमेठी। मंगलवार रात को गौरीगंज थाना क्षेत्र मे हत्या की घटना घटित हुई थी। जिसमे रफीक पुत्र हबीब नि0 कटरा लालगंज वार्ड नं0 16 नगरवा थाना गौरीगंज ने थाना गौरीगंज पर लिखित तहरीर दिया की 11/12 की रात्रि समय करीब 01:30 बजे मेरी पुत्र उम्र 18 वर्ष जो घर के पीछे आंगन में तखत पर लेटी थी अचानक चिल्लाने की आवाज आने पर मैं, मेरा पुत्र व बहू उसके पास गए तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी पुत्री को पेट व गले में चाकू मारकर भाग गया है। अस्पताल लेकर आया तो उसकी मृत्यु हो गई। वादी की सूचना पर थाना गौरीगंज में मु0अ0स0 66/2020 धारा 302 भादवि पंजीकृत हुआ।
पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग ने प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा को मामले मे जल्दी कार्यवाही करने को कहा तथा घटना के खुलासे के लिए सीओ अर्पित कपूर पुलिस टीम के साथ लग गए।
अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने मीडिया से वार्ता करते हुए 13 फरवरी को बताया की मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 66/2020 धारा 302 भादवि में प्रकाश में आए अभियुक्त संदीप शर्मा पुत्र शीतला प्रसाद नि0 आनापुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को मुसाफिरखाना रोड नेता जी तिराहे के पास से समय 6:20 बजे शाम को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निसानदेही पर 1 चाकू आला कत्ल अभियुक्त के घर के चौपाल में ईंटों के नीचे से बरामद किया गया। थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग द्वारा अपराध शाखा के सहयोग से अभियुक्त से घटना का रिक्रिएशन कराया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं व मृतका एक दूसरे से प्रेम करते थे, वह मुझसे शादी करने का दबाव डालती थी। मैं पहले से ही शादीशुदा हूँ, इसलिए मैंने उसे चाकू से मारकर हत्या कर दिया।
पुलिस ने मु0अ0स0 66/2020 धारा 302 भादवि तथा मु0अ0स0 67/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्र0नि0 परशुराम ओझा थाना गौरीगंज, उ0नि0 प्रेमचन्द्र गौतम और का0 अतुल यादव शामिल थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List