
अवध नवयुवक सभा लुधियाना व युवा उत्थान सेवा समिति की बैठक सम्पन्न
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला धानेपुर,गोण्डा-बसंत पंचमी के पूर्व संध्या पर अवध नवयुवक सभा लुधियाना (रजि.)संगठन के महासचिव गनेश वर्मा एवं युवा उत्थान सेवा समिति के उपाध्यक्ष प्रशांत पटेल तथा दोनों सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण की बैठक हुई। जनपद अंतर्गत सोनबरसा पोखरा स्थिति प्रतिष्ठित मठ बाबा खर खर दास संत आश्रम में आयोजित सम्मान
ब्यूरो रिपोर्ट -जयदीप शुक्ला
धानेपुर,गोण्डा-
बसंत पंचमी के पूर्व संध्या पर अवध नवयुवक सभा लुधियाना (रजि.)संगठन के महासचिव गनेश वर्मा एवं युवा उत्थान सेवा समिति के उपाध्यक्ष प्रशांत पटेल तथा दोनों सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण की बैठक हुई।
जनपद अंतर्गत सोनबरसा पोखरा स्थिति प्रतिष्ठित मठ बाबा खर खर दास संत आश्रम में आयोजित सम्मान समारोह में सभी लोगों ने वहां के वर्तमान महंत संत छोटे बाबा को सम्मानित करके माल्यार्पण किया और अपने संगठन के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।दोनों संघठनों द्वारा सामाजिक बिंदुओं पर चर्चा की गयी।
अवध नवयुवक सभा के महासचिव गनेश वर्मा ने पूर्वांचल दर्शन स्मारिका के बारे मे भी सभी लोगो बताया की तकरीबन 80% तैयारी की जा चुकी है और इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों द्वारा कराया जाना है।
इस महत्पूर्ण बैठक में दोनो सामाजिक संघठनो के पदाधिकारी भवानी प्रसाद वर्मा राकेश वर्मा पवन वर्मा देबी बकस वर्मा सुनील वर्मा राम भूल वर्मा अनिल बृजेश वर्मा जिला जीत वर्मा दुर्गा प्रसाद शुक्ला स्वामी जी इत्यादि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List