एक्सिस बैंक के एटीम को क्षतिग्रस्त कर चोरी की घटना, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, उपकरण सहित ट्रक बरामद।

एक्सिस बैंक के एटीम को क्षतिग्रस्त कर चोरी की घटना, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, उपकरण सहित ट्रक बरामद।

एक्सिस बैंक के एटीम को क्षतिग्रस्त कर चोरी की घटना, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, उपकरण सहित ट्रक बरामद।


शाहजहांपुर। 


पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  एक्सिस बैंक केटीएम को छतिग्रस्त कर घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त उपकरण एवं ट्रक बरामद किया है

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

 जानकारी के अनुसार थाना रोजा क्षेत्र मे एक्सिस ब्रांच मैनेजर  राजीव रंजन पुत्र अभिनन्दन कुमार नि0 सी/89 सिटी पार्क थाना रोजा शाहजहाँपुर द्वारा थाना सदरबाजार  पर तहरीर दी गयी कि दिनाँक 15.05.22 को समय करीब 3.00 बजे सुबह एक्सिस बैक कमान्ड सुरक्षा सेन्टर मुम्बई से उन्हे सूचना प्राप्त हुई कि एक्सिस बैक ब्रान्च के एटीम में चोरी की घटना को अन्जाम देने के लिये कि 02 व्यक्तियों द्वारा प्रयास किया जा रहा है, तत्काल पुलिस को सूचना देते हुये मौके पर पहुँचे तो एटीम मशीन क्षतिग्रस्त पडी हुई है, 

साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़  Read More साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़ 

सूचना पर तत्काल थाना सदर बाजर पुलिस द्वारा थाना पर 02 व्यक्ति अज्ञात के पंजीकृत किया गया। एटीम से चोरी की तोडफोड कर चोरी करने की घटना को  एस0 आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने गम्भीरता से लिया गया अपराध की रोकथाम व अपराध में संलिप्त वाँछित अपराधियों की तलाश में थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना दी कि गयी 01 दिन पूर्व रात्रि में एटीम में चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त जो संदिग्ध प्रतीत हो रही है कैन्ट क्षेत्र में है यदि जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते है,

माँ अन्नपूर्णा रसोई के दो वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव कर दानदाताओं का सम्मान किया गया। Read More माँ अन्नपूर्णा रसोई के दो वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव कर दानदाताओं का सम्मान किया गया।

 सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान की घेराबन्दी की गयी तो दो व्यक्तिकैन्ट एरिया मे OCF मन्दिर के पास 10 टायरा ट्रक के साथ खडे थे, पुलिस टीम द्वारा उनको रोका व टोकने पर उनके द्वारा पुलिस टीम पर  फायर किया गया,  पुलिस टीम द्वारा मुढभेड के बाद अभि0गण  रविन्द्र पुत्र अजमेर व सोनू पुत्र रामपाल नि0गण ग्राम धानवा थाना तितरो जनपद सहारनपुर को एक एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कार0 315 बोर व 01 खोखा कार0 315 बोर मय एक एक सब्बल मय एक 10 टायरा ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया।

 अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सदर बाजार पर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर  वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel