
समाजसेवी सक्ठू प्रसाद ने निधन पर सविता समाज में शोक
कस्वा स्थित ऋषभ पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के सभागार में शोकसभा का आयोजन
माधौगढ़ । समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता संजय विद्यार्थी सविता प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश पूर्व उपमंत्री सदस्य एस सी एस टी आयोग उत्तर प्रदेश पूर्व उपाध्यक्ष छात्रसंघ साकेत अवध विश्वविद्यालय अयोध्या प्रबल दावेदार 301गौरा विधानसभा क्षेत्र जनपद गोंडा के समाजसेवी पिता सक्ठू प्रसाद सविता उम्र करीब सत्तर बर्ष का निधन होने की खबर सुनते ही पूरे से उत्तर प्रदेश के सविता समाज में शोक की लहर दौड़ गई ।
कस्वा स्थित ऋषभ पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के सभागार में शोकसभा का आयोजन सुरेश कुमार याज्ञिक करतलापुर ज़िला सचिव समाजवादी पार्टी जालौन पूर्व जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग जनपद जालौन की अध्यक्षता में किया गया । समाजसेवी एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि चाचा बड़े ही नेकदिल इंसान थे । उनकी कथनी-करनी में फर्क नहीं था । वह हमेशा एक रहने की सीख देते रहे ।
वे हमेशा शिक्षा के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते रहे । एडवोकेट राजकुमार याज्ञिक ने कहा कि चाचाजी हमेशा अच्छे मार्ग पर चलने के लिए कहते रहे । डा भरत लाल याज्ञिक ने कहा चाचाजी ने समाज को आगे बढ़ाने के सतत् प्रयास किए ।
मौके पर मौजूद सविता समाज के सभी गणमान्य लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से आत्म शांति हेतु प्रार्थना की वहीं श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर वेद प्रकाश सविता दीपक कुमार सविता हरीबाबू किशुन स्वरुप अमित कुमार सविता संजय कुमार सविता शिवकुमार सविता सुरेन्द्र कुमार सविता पूर्व
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List