
प्रयागराज से अगवा तीन बच्चियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
बच्चियों को सकुशल महिला चौकी बीघापुर मे महिला आरक्षीगण की देखरेख मे लाया गया व बच्चियो के परिवारीजनो से सम्पर्क कर सूचित किया गया तथा तीनो बच्चियो के पिता परिजनों के आने पर बच्चियों के द्वारा पहचान कराने के पश्चातमहिला चौकी बीघापुर से सकुशल बच्चियो को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उन्नाव। कल दिनांक 28.01.2022 को समय करीब 19.30 बजे सूचना मिली कि ट्रेन नं 14101 कानपुर सेन्ट्रल इन्टरसिटी एक्सप्रेस मे अज्ञातव्यक्तियो द्वारा 03 बच्चियों को प्रयागराज से अगवा कर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशनएवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक बीघापुर विनोद कुमार द्वारा मय फोर्स के रेलवे स्टेशनबीघापुर पहुंचकर स्टेशन मास्टर की सहायता से ट्रेन रूकवाकर अज्ञात व्यक्तियों व अगवा की गयी लड़कियो बच्चियों की मय फोर्स के तलाशकी गयी तो तीन बच्चियां बरामद हुई व अज्ञात व्यक्तियो के बारे मे बच्चियों ने बताया कि वह लोग कुण्डा स्टेशन के आसपास टायलेट गये थेउसके बाद से कही दिखाई नही दिये। बच्चियों को सकुशल महिला चौकी बीघापुर मे महिला आरक्षीगण की देखरेख मे लाया गया व बच्चियो के परिवारीजनो से सम्पर्क कर सूचित किया गया तथा तीनो बच्चियो के पिता परिजनों के आने पर बच्चियों के द्वारा पहचान कराने के पश्चातमहिला चौकी बीघापुर से सकुशल बच्चियो को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List