
बजरंग दल की हुंकार नही होने देंगे किसी भी प्रकार का जिहाद
बजरंग दल की हुंकार नही होने देंगे किसी भी प्रकार का जिहाद छोटी चंद्रिका मंदिर पास हो रहा था जमीन जिहाद-सत्येंद्र प्रताप महोबा- जिला मुख्यालय महोबा में छोटी चंद्रिका मंदिर के पास शकरी शन्या के बगल में हनुमान मंदिर के पीछे सरकारी जमीन पर जो मंदिर के नाम से दर्ज थी जिसमें कुछ लोगों द्वारा
बजरंग दल की हुंकार नही होने देंगे किसी भी प्रकार का जिहाद
छोटी चंद्रिका मंदिर पास हो रहा था जमीन जिहाद-सत्येंद्र प्रताप
महोबा-
जिला मुख्यालय महोबा में छोटी चंद्रिका मंदिर के पास शकरी शन्या के बगल में हनुमान मंदिर के पीछे सरकारी जमीन पर जो मंदिर के नाम से दर्ज थी जिसमें कुछ लोगों द्वारा सौ से अधिक हरे वृक्ष काटकर जमीन को समतलीकरण का कार्य किया जा रहा था|
जिसकी सूचना हिन्दू संघठनो को मिल गयी जिसपर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज शिवहरे व बजरंग दल के विभाग संयोजक सत्येंद्र प्रताप अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच कर इसका विरोध किया ।विभाग संयोजक सत्येंद्र प्रताप ने बताया कि मंदिर के पास सरकारी जमीन पर बसी अहमद पुत्र शफी अहमद लेखपाल के द्वारा हरे पेड़ों को काटकर जमीन समतलीकरण कर जमीन पर कब्जा किया जा रहा था |
जिसका हमारे द्वारा विरोध कर कार्य रुकवाते हुए जिला प्रशासन से शिकायत की गई है कि ऐसे भूमाफियाओं पर मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही करे जिससे आगे कोई भी जिहादी ऐसे कदम उठाने से पहले सौ बार सोंचे साथ ही उन्होंने बताया कि यह लकड़ी जाहिद अंसारी खोया मंडी को बेची भी गयी है।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष मनोज शिवहरे,विभाग संयोजक सत्येंद्र प्रताप,जिला संयोजक मनीष व छविलाल कुशवाहा मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List