श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरी प्रसूता ने शिशु को दिया जन्म

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरी प्रसूता ने शिशु को दिया जन्म

●एम्बुलेंस से महिला अस्पताल में कराया गया भर्ती बाँदा। रविवार की शाम चार बजे सूरत से बांदा आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। दर्द से छटपटा रहीप्रसूता को ट्रेन बांदा पहुंचने पर उतार कर एंबुलेंस के जरिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका प्रसव कराया

●एम्बुलेंस से महिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

बाँदा।
रविवार की शाम चार बजे सूरत से बांदा आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। दर्द से छटपटा रही
प्रसूता को ट्रेन बांदा पहुंचने पर उतार कर एंबुलेंस के जरिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका प्रसव कराया गया। जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ बताए गए हैं।
जनपद महोबा के मुड़ारी गांव निवासी रीना (28) पत्नी भूरे खां
अपने पति के साथ सूरत में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करती थी।
लाक डाउन होने के कारण काम बंद हो जाने के बाद परिवार के साथ
वह श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होकर सूरत से बांदा आ रही थी।
तभी रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। प्रसव पीड़ा से छटपटा रही
रीना को बांदा स्टेशन में उतारा गया और 108 एंबुलेंस के जरिए आनन-
फानन में महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां पर प्रसूता ने
नवजात बच्चे को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
उधर, जिला महिला अस्पताल मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ऊषा सिंह ने
बताया कि प्रसूता और नवजात शिशु के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जा
रहा है। दोनों ही स्वस्थ हैं। फिलहाल महिला अस्पताल में प्रसूता और
शिशु को रखा गया है। एक-दो दिन में अस्पताल से उन्हें छुट्टी देकर
एंबुलेंस के जरिए घर तक पहुंचाया जाएगा। इसे बारे में स्वास्थ्य विभाग
के उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। कहा है कि उच्चाधिकारियों के
निर्देशन पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-कौशल किशोर विश्वकर्मा -संवाददाता-तिंदवारी/बाँदा

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel