
लहरपुर में हादसे के शिकार हुए शिवम रस्तोगी ने भी तोड़ा दम
एक की हालत नाजुक ट्रामा सेंटर में भर्ती एक गंभीर रूप से घायल लहरपुर सीतापुर सेंट बिलाल कॉन्वेंट स्कूल के सामने अनियंत्रित होकर एक कार पेड़ से टकरा गई थी। हादसे में आशीष रस्तोगी उम्र 40 वर्ष निवासी लहरपुर मोहल्ला बेहटी की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप
एक की हालत नाजुक ट्रामा सेंटर में भर्ती एक गंभीर रूप से घायल
लहरपुर सीतापुर सेंट बिलाल कॉन्वेंट स्कूल के सामने अनियंत्रित होकर एक कार पेड़ से टकरा गई थी। हादसे में आशीष रस्तोगी उम्र 40 वर्ष निवासी लहरपुर मोहल्ला बेहटी की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे ।जिसमे प्रशांत रस्तोगी उम्र 30 वर्ष निवासी लहरपुर मोहल्ला बेहटी ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। प्रशांत का चचेरा भाई शिवम रस्तोगी उम्र 25 वर्ष निवासी लहरपुर मोहल्ल बेहटी की आज सांसे थम गईं। समय न होने से लखनऊ में ही सुपुर्द ए खाक कर दिया गया ।
शिवम अपने माँ- बाप का एक लौता बेटा था । पिता की कुछ साल पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। माँ का रो रो कर बुरा हाल है। वही आकाश पुत्र राजू बर्तन वाले निवासी लहरपुर मोहल्ला बेहटी के गंभीर चोटें आने से सीतापुर में भर्ती है। जहां उसका इलाज चल रहा है। सभी बीते दिन शुक्रवार को सीतापुर में महिंद्रा एक्सयूवी कार खरीदने गए हुए थे।वापस में चालक जो तन्नापुर का बताया जा रहा है वो रास्ते मे ही अपने गाँव उतर लिया था।
तब कौन गाड़ी ड्राइव कर रहा था इसका पता नही लग सका तभी करीब रात 10 :50 बजे लहरपुर में प्रवेश करते समय सेंट बिलाल स्कूल के सामने कार अनियंत्रित होकर पहले होर्डिंग्स लगे पाइप से टकराई उसके बाद एक विशालकाय पेड़ से जा टकराई टक्कर पेड़ से इतनी भयानक थी की गाड़ी की छत सीट से जा मिली और पास में ही बैठे आशीष के सर को फाड़ दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।जिसमे प्रशांत को अभी तक होश नही आया है। शिवम को भी होश नही आया था। जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते लड़ते आज उसकी सांसे थम गई और मृत्यु हो गयी ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List