
मानसिंह करामाती को मिला एक और मजबूत ब्रेक, चोर के किरदार में मचायेंग धूम
उरई। मुम्बई में अभिनय की दुनिया में पहचान बनाने के लिए जूझ रहे शहर के युवा कलाकार मानसिंह करामाती को शानदार ब्रेक मिला है। धारावाहिक इशारों-इशारों में चोर का राल दिया गया है। जिसकी शूटिंग किसागो स्टूडियों में चल रही है।फोन पर बातचीत के दौरान करामाती ने कहा कि यह सीरियल उनके सपनों को नया
उरई। मुम्बई में अभिनय की दुनिया में पहचान बनाने के लिए जूझ रहे शहर के युवा कलाकार मानसिंह करामाती को शानदार ब्रेक मिला है। धारावाहिक इशारों-इशारों में चोर का राल दिया गया है। जिसकी शूटिंग किसागो स्टूडियों में चल रही है।फोन पर बातचीत के दौरान करामाती ने कहा कि यह सीरियल उनके सपनों को नया मुकाम देने में सफल होगा उनको ऐसी उम्मीद है।गौरतलब है कि पढ़ाई के समय से ही मानसिंह करामाती का झुकाव अभिनय के क्षेत्र में हो गया था। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे मुम्बई चले गये जहां तंत्र नवरंगी रे, हानिकारक बीबी और लेडीज स्पेशल आदि में काम करने का मौका उन्हें मिल चुका है। अर्जुन कपूर और जावेद जाफरी के साथ उन्हें मौका मिला। शुभचिंतकों ने करामाती की लगन को देखते हुए भविष्य में उनके बड़ा कलाकार बनने की संभावना जताई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List