
हैदराबाद में आतंकी हमले की साजिश हुई नाकाम ! भीड़-भाड़ वाली जगह को किया था टारगेट, पाकिस्तान से सम्बन्ध
हैदराबाद में आतंकी हमले की साजिश हुई नाकाम ! भीड़-भाड़ वाली जगह को किया था टारगेट, पाकिस्तान से सम्बन्ध
स्वतंत्र प्रभात
हैदराबाद में पुलिस ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। हैदराबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनका इरादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर ग्रेनेड फेंकने का था। पुलिस ने इन तीन लोगों को जिंदा ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया है। इन तीनों लोगों की पहचान अब्दुल जाहेद, मोहम्मद समीउद्दीन और माज हसन फारूख के रूप में हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से एक अब्दुल जाहेद पहले भी आतंकी गतिविधि में शामिल रहा है। इसके अलावा वह ISI और लश्कर ए तैयबा के साथ नियमित संपर्क में था।
पुलिस ने बाताया है कि जाहेद को ये हैंड ग्रेनेड्स पाकिस्तान के हैंडलर्स से मिले थे। वह अपने ग्रुप के मेंबर के जरिए सार्वजनिक समारोहों को निशाना बनाते हुए इन हैंड ग्रेनेड को फेंकने की योजना बना रहा था, जिससे शहर में आतंक और सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। वहीं दूसरी ओर जम्मू-कशमीर में भी आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। इस बीच पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के दल पर आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List