सुरक्षा का ध्यान स्वयं से करना होगा -कुदेशिया

सुरक्षा का ध्यान स्वयं से करना होगा -कुदेशिया

सुरक्षा का ध्यान स्वयं से करना होगा -कुदेशिया


इफको में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस आयोजित।

स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज ब्यूरो।

इफको के कार्यकारी निदेशक संजय कुदेसिया ने कहा "है की हमें सुरक्षा का ध्यान स्वयं से शुरू करना होगा, सभी कार्मचारियों को सुरक्षा उपकरण जैसे हैलमेट,दस्ताने,सेफ्टी जूते आदि अवश्य पहनने चाहिए।आँखो देखी दुर्घटना या फिर अपने साथ घटी दुर्घटना को अन्य लोगों से चर्चा करनी चाहिए,जिससे भविष्य में सावधानी बढ़ेगी और अन्य लोग सचेत रहेंगे।

Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स

श्री कुदेशिया इफको में 51वे राष्ट्रीय सुरस्छा दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का संचालन  विकास कुमार ने किया। अग्नि एवं सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित "युवा मस्तिष्क का पोषण-सुरक्षा संस्कृति विकसित करें" विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में।सर्वप्रथम इकाई प्रमुख कार्यकारी निदेशक संजय कुदेसिया द्वारा अग्निन एवं सुरक्षा विभाग में सुरक्षा ध्वजारोहण किया गया एवं सभी मौजूद सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलायी गयी।  प्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा) श्री अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस वर्ष 'ग्रीन टेक सेफ्टी अवॉर्ड' इफको फूलपुर इकाई को सुरक्षा उपकरणों के ध्यान रखने की वजह से मिला है।उन्होने कहा कि दुर्घटना रहित शटडाउन कार्य प्रगति पर है जो कि हमारी उपलब्धि है।

Special Train: वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेगी ये स्पेशल ट्रेन  Read More Special Train: वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

संयुक्त महाप्रबंधक (उत्पादान) संजय भंडारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की पृष्टभूमि के बारे में कहा कि 4 मार्च 1972 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन स्थापना किया गया जिसका उद्देश्य कार्यस्थल में सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है।उन्होने बताया कि अग्नि एवं सुरक्षा विभाग हर सप्ताह स्कूलों, संयंत्र, अन्य कार्यस्थलों पर अलग-अलग कार्यक्रम करता है। सभी कंट्रोल रूम में एयर डिस्पेंसर लगाया गया है ।

Central Govt Employees: ECHS में इलाज के दामों में बड़ा बदलाव, 15 दिसंबर से लागू होंगी नई दरें Read More Central Govt Employees: ECHS में इलाज के दामों में बड़ा बदलाव, 15 दिसंबर से लागू होंगी नई दरें

धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा) अनिल कुमार यादव ने किया ।

कार्यक्रम में दानवीर सिंह (उपमहाप्रबंधक का0 एवं प्रशा0),संयुक्त महाप्रबंधक क्रमश ए.पी.राजेंद्रन एम.डी.मिश्र,के मोहन राव, संजय वैश्य,श्रीमती डॉ अनिता मिश्रा, पी.के.सिहं, पी.के.पटेल, कर्नल दिनेश सिंह, उप महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा संतोष कुमार सिंह इफको ऑफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र व महामंत्री  स्वयं प्रकाश एंव इफको कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय एंव महामंत्री  विनय यादव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कार्यक्रम उपरातं सुरक्षा एवं स्वच्छता का ध्यान रखने वाले विभाग एवं विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कार्मचारियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें आकाश कुमार गुप्तागौरव श्रीवास्तवमणि प्रसाद मिश्रसुरश कुमार सिं सर्वेश सिंह सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता मेंशशि कान्त सुनील कुमार . नीतू सिंहसुबोधना शर्माअंकिता कुमारी
सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता मेंनीतू सिंहशशि कान्त मिश्रसंतोष कुमार सिंहविनोद कुमार यादवअजय कुमार  पुरस्कृत किए गए।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel