जहां नारी की पूजा होती वहां देवता निवास करते-सरिता साध्वी
जहां नारी की पूजा होती वहां देवता निवास करते-सरिता साध्वी
महराजगंज रायबरेली
महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंण्ड्री कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया कि भारतीय संस्कृत में नारियों का बहुत सम्मान दिया गया शास्त्रों में कहा गया है, कि जहां नारी की पूजा होती है,
वहां देवता निवास करते हैं, मां के रूप में नारी धरती पर अपने सबसे पवित्र रूप में है, मां ईश्वर की जन्म दात्री है, मां पार्वती ने गणेश कार्तिकेय को जन्म दिया नारी के रूप में कन्या बेटी बहन पत्नी नारी ही है, जो कि अपने पिता का कुल तथा अपने पति के कुल को अपने कंधे पर जिम्मेदारियों का बोझ लेते हुए स्वर्ग बना देती है, बच्चों के प्रथम गुरु मां होती है,
जो कि बच्चों में संस्कार भरती है, इतिहास गवाह है, कि जीजाबाई ने शिवाजी महाराज में संस्कारों का बीजारोपण किया था अहिल्याबाई होल्कर मदर टेरेसा इलाभट्ट महादेवी वर्मा लक्ष्मीबाई पन्नाधाय आदि महिलाओं ने देश को शिखर पर पहुंचाने में अपना तन-मन-धन सर्वस्व लगा दिया था
इस अवसर पर आगे प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने विश्व की सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दी इस अवसर पर गिरजा शुक्ला नीरू मंजू अनुपम लक्ष्मी ज्योति जयसवाल सरिता साध्वी साधना सहित सभी शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद रहा।

Comment List