बाबा अमरनाथ यात्रा को लेकर बैठक आयोजित

बाबा अमरनाथ यात्रा को लेकर बैठक आयोजित

बाबा अमरनाथ यात्रा को लेकर बैठक आयोजित


27 जून को  53 श्रद्धांलुओं का जत्था नैनी से होगा रवाना।

स्वतंत्र प्रभात 
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
नैनी, प्रयागराज। 


बाबा बर्फ़ानी यानि  बाबा अमरनाथ की यात्रा को लेकर इस वर्ष देवा सेवा संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उत्साहित दिखाई दे रहे है। जिसे लेकर शुक्रवार को एक बैठक संस्थान के अध्यक्ष देवा श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि प्रत्येक वर्ष कि भाति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ कॉटन मील तिराहा, नैनी से 53 श्रद्धांलुओं का जत्था बस द्वारा दर्शन के लिए निकाला जायेगा।

Longest Train Route: ये है भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग, ट्रेन 75 घंटे में पूरी करती है 4200 किमी की यात्रा  Read More Longest Train Route: ये है भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग, ट्रेन 75 घंटे में पूरी करती है 4200 किमी की यात्रा

इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने बताया कि यात्रा कि शुरुआत गाजे बाजे के साथ कॉटन मील तिराहा से होंगी और यात्रा कड़े धाम (माँ शीतला माता मंदिर), आगरा ताजमहल, किला, मथुरा, बाँके बिहारी मंदिर, वृन्दावन, बरसाना, प्रेम मंदिर, गोवर्धन, अमृतसर स्वर्ण मंदिर, जलियावाला बाग, बाघा बॉर्डर, राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी महाराज, खाटूश्याम जी, अजमेर शारीफ़, पुष्कर, कश्मीर पहलगाम से अमरनाथ, जम्मू माता वैष्णोदेवी, सीतापुर नैमीसारण्य होते हुए प्रयागरज वापस होंगी।

Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब

संस्थान के अध्यक्ष देवा श्रीवास्तव ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य अपनी भारतीय संस्कृति से जोड़ना हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से कर्मवीर, शालिनी कुमारी, सचिन केसरवानी, प्रिया सिंह, राहुल जायसवाल, अर्चना केसरवानी, मृदुल श्रीवास्तव, रंजना कुमारी, विशाल जयसवाल, सलोनी कुमारी, रवि जयसवाल, संगीता तिवारी, अन्नू भईया, श्यामलाल सहित  अन्य लोग उपस्थित रहें।

PM kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का नहीं मिला पैसा? यहां करें संपर्क  Read More PM kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का नहीं मिला पैसा? यहां करें संपर्क

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel