आरेडिका में 67वें रेल सप्ताह महाप्रबंधक पुरस्कार का वितरण

आरेडिका में 67वें रेल सप्ताह महाप्रबंधक पुरस्कार का वितरण

आरेडिका में 67वें रेल सप्ताह महाप्रबंधक पुरस्कार का वितरण


लालगंज रायबरेली 

आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में 67वें  रेल सप्ताह महाप्रबंधक पुरस्कार का वितरण महाप्रबंधक एवं पीसीएमई  एस.एस.कलसी द्वारा आरेडिका के सरस्वती प्रेक्षागृह में किया गया ।


इस समारोह में 75 एकल एवं 18 ग्रुपों में 114 ग्रुप पुरस्कार सहित कुल 189 कर्मचारियों और अधिकारियों को महाप्रबंधक  स्तर के पुरस्कार दिये गये। ज्ञात होे कि भारत में पहली रेलगाड़ी 16 अप्रैल 1853 को बम्बई से थाणे के मध्य लॉर्ड डलहौजी के षासन काल में षुरू हुई थी, इसी  के उपलक्ष्य में अप्रैल माह में रेल सप्ताह पुरस्कारों का वितरण किया जाता है।

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी स्पीड लिमिट, इस वजह से लिया गया फैसला  Read More Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी स्पीड लिमिट, इस वजह से लिया गया फैसला

इस अवसर पर आरेडिका के महाप्रबंधक एवं पीसीएमई एस.एस.कलसी  ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और अपने संबोधन में  वंदे भारत, मोजाम्बिक, मेमो आदि कोचों के निर्माण की उपलब्धियों के संबंध में बताया और आगे उन्होंने कहा कि आज आरेडिका केवल भारतीय रेल के लिए ही कोच नहीं बना रही है बल्कि  दूसरे देशों को निर्यात  भी कर रही है, 

Special Train: उत्तर रेलवे का बड़ा फैसला, फ्लाइट रद्द होने पर विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस 12-14 दिसंबर को चलेगी Read More Special Train: उत्तर रेलवे का बड़ा फैसला, फ्लाइट रद्द होने पर विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस 12-14 दिसंबर को चलेगी

जो इसके ग्लोबल स्वरूप का परिचायक है। महाप्रबंधक  ने बताया कि, वर्ष 2021-22 में कोरोना की द्वितीय लहर के प्रभाव के बाद भी  आरेडिका ने 1875 कोचों का निर्माण किया है, जो अब तक का दूसरा सर्वाधिक उत्पादन है,यह सब टीम एमसीएफ की दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के द्वारा संभव हुआ है।

Electric Scooter: ये हैं 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150KM से अधिक है रेंज Read More Electric Scooter: ये हैं 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150KM से अधिक है रेंज

महाप्रबंधक महोदय ने पुनः सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वर्ष 2021-22 के लिए उनके दिये गये योगदान की सराहना की और  वर्ष 2022-23 के उत्पादन लक्ष्यों प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर आरेडिका के पीसीएमएम एन डी राव, पीसीईई  संजय अग्रवाल,  पीएफए  जे एन पाण्डेय,  सहित सभी विभागाध्यक्ष, उपविभागाध्यक्ष एवं यूनियनों के प्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel