माघ मेला की क्राइम ब्रान्च टीम द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

माघ मेला की क्राइम ब्रान्च टीम द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

माघ मेला की क्राइम ब्रान्च टीम द्वारा किया गया सराहनीय कार्य


 

स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज ब्यूरो


प्रयागराज जनपद से माघ मेला के संगम तट पर स्नान करने आई रेनू पाल पुत्री रामजगपाल जो बमेला पटेल नगर, थाना हड़िया की निवासी है। संगम तट से स्नान करने के बाद लौट रही थी की रेनू पाल का परेड मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन निकाल लिया गया इधर उधर खोजने के बाद मोबाइल फोन न मिलने पर निराश होकर परेड थाने पर मोबाइल फोन गुम होने की सूचना दी गई परेड थाने द्वारा तत्काल सूचना क्राइम ब्रान्च टीम को बताई गई

क्राइम ब्रान्च टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मोबाइल फोन को खोजा गया व रेनू पाल को सूचित किया गया कि आपका मोबाइल फोन मिल गया है इस खबर को सुनकर रेनू पाल को विश्वास नही हुआ लेकिन वह माघ मेला रिजर्व पुलिस लाइन्स मानसरोवर सभागार पहुंची जहां पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र व क्राइम ब्रान्च टीम द्वारा रेनू पाल को मोबाइल फोन वापस किया गया रेनू पाल द्वारा मोबाइल फोन मिलने पर पुलिस के कर्तव्य परायणता से प्रसन्न होकर तारीफों के पुल बांध दिये।

रेनू पाल द्वारा बताया गया कि जहां इतना बड़ा मेला है वहां गायब हुआ मोबाइल फोन पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही करके खोजना पुलिस की दर्शनार्थियों के प्रति ईमानदारी का बोध कराती है।

    पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा क्राइम ब्रान्च टीम के प्रभारी रामबरन यादव व उनकी टीम को बधाई देते हुये प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel