महाप्रबंधक रेलवे को मांगपत्र सौंपा

महाप्रबंधक रेलवे को मांगपत्र सौंपा

महाप्रबंधक रेलवे को मांगपत्र सौंपा


उरई (जालौन)

 बुधवार  को एट जंक्शन का निरीक्षण करने आये उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र प्रयागराज के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार को भाजपा नेता समेत सर्राफा व्यापारी नेता प्रभंजन गर्ग व पत्रकारों,समाजसेवियों ने एक मांगपत्र सौंपते हुए कोरोना काल में ट्रेनों के बंद ठहराव को लेकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है

महाप्रबंधक को सौंपे गये मांगपत्र में ट्रेन नं 04185-04186 अपडाउन ग्वालियर बरौनी स्पेशल ट्रेन,ट्रेन नं 09167-09168 अपडाउन साबरमती एक्सप्रेस अहमदाबाद वाराणसी स्पेशल ट्रेन,ट्रेन नं 02537-02538 अपडाउन कुशीनगर मुम्बई गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव एट जंक्शन पर पूर्व की भांति किये जाने की मांग की।वहीं एट कोंच शटल ट्रेन का सुबह 11:30 बजे एट से कोंच के लिए एवं शाम 7:25 बजे कोंच से एट के लिए दूसरा फेरा बढ़ाकर एट जंक्शन पर उक्त ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किये जाने की मांग की गई।

एट जंक्शन पर यात्रियों की परेशानी को देखते हुए डिसप्ले लगवायी जाने और कोंच स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय,शौंचालय व प्लेटफॉर्म पर बैठने हेतु बैंचों का निर्माण कार्य कराये जाने साथ ही कम्प्यूटर रूम समेत सम्पूर्ण परिसर का सौंदर्यीकरण कराये जाने की मांग की गई।मांगपत्र में उक्त लोगों ने कहा कि कोरोना काल में उक्त ट्रेनों का ठहराव बंद किये जाने से क्षेत्र के हजारों रेल यात्रियों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

महाप्रबंधक ने उक्त मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही कार्यवाही अमल में लाये जाने का भरोसा दिलाया है।इससे पूर्व प्रभंजन गर्ग समेत अन्य सभी लोगों ने महाप्रबंधक का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel