गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज के उत्थान का लिया संकल्प: प्रधान रिछपाल सिंह राणा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज के उत्थान का लिया संकल्प: प्रधान रिछपाल सिंह राणा


सेक्टर स्थित महाराणा प्रताप स्मृति भवन में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान रिछपाल सिंह राणा ने की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई परंपरा कायम करते हुए समाज के बुजुर्गों ने तिरंगा फहराया और सभी ने राष्ट्रध्वज को सैल्यूट किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सभा के प्रधान रिछपाल सिंह राणा ने सभी जिला वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की सभी को समाज के उत्थान का संकल्प लेना चाहिए। 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ था। संविधान की बदौलत छोटे-बड़े, अमीर-गरीब सभी को न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार मिला। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद , ठाकुर रोशन सिंह और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया। आजादी की लड़ाई में हरियाणा के वीरों का अहम योगदान रहा है। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा से है।

उन्होंने कहा किस समाज के लोगों को समय के साथ कदमताल करते हुए प्रशासनिक और राजनीतिक हिस्सेदारी को बढ़ाना होगा ताकि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा प्रशासनिक अधिकारी हो और राज्य की विधानसभा में भी समाज से ज्यादा लोग पहुंचे। इस अवसर पर जोगिंदर सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर राणा, कोषाध्यक्ष अजमेर सिंह पंवार, महासचिव भूपेंद्र सिंह, चरण सिंह सरपंच, मास्टर मेहर सिंह, डॉक्टर एनपी सिंह, कैप्टन राजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सोमपाल राणा, नत्था सिंह, हरपाल सिंह पुंडीर, कुलदीप पंवार, मानसिंह, करण सिंह, राहुल चौहान, राजवीर सिंह, प्रदीप सिंह, रणधीर सिंह, कंवरपाल सालवन, सप्पटर सिंह नंबरदार, सोहन सिंह राणा, आजाद राणा, नरेश ठेकेदार ,भूप सिंह राणा, मोहर सिंह राणा, प्रेम सिंह सलवान, लखन सिंह, तेजपाल, गौरव राणा अरडाना सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat