रेल सुरक्षा बल स्थापना दिवस सप्ताह के अवसर पर पैड तथा जूते प्रदान किये गए

रेल सुरक्षा बल स्थापना दिवस सप्ताह के अवसर पर पैड तथा जूते प्रदान किये गए

 संचालक अभिषेक शुक्ला को 5 बच्चो की एक एक माह की फीस प्रदान की गई। कार्यक्रम समाप्ति पर बच्चों व संचालक ने रेसुब का बहुत बहुत आभार प्रकट किए तथा बहुत ही सराहना की।


 

प्रयाग राज।

दिनाँक 25/09/202 रेलवे सुरक्षा बल के 36 स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में किये जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रमों के क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के  निर्देशन में निरीक्षक प्रशासन पोस्ट सुरुचि शर्मा  द्वारा  रे.सु.ब. बैरिक ललित नगर में *(शुरुआत- ज्योति शिक्षा की)* संस्था के बच्चों व संस्था के संचालक अभिषेक शुक्ला को ललित नगर बैरिक में बुलाया गया। 

इस दौरान उनकी जरूरत के अनुसार बच्चों को पढ़ने हेतु कॉपी- किताब  व पढ़ाने हेतु बोर्ड ,स्टेशनरी आइटम वितरित किए गए। बच्चो को उनकी नाप के अनुरूप उपनिरीक्षक प्राची मिश्रा द्वारा जूते वितरित किये गए। स्वयं  निरीक्षक प्रशासन पोस्ट सुरुचि शर्मा द्वारा अपने हाथों से बच्चों को जूते पहनाकर उनको प्रोत्साहित किया गया। संस्था के बच्चियों को साफ-सफाई व कई महिलाओं से संबंधित  बीमारियों से बचने के लिए 101 सैनिटरी पैड दिया गया तथा बचाव के बेहतर उपाय बताए गए तथा इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वलपाहार  कराया गया। 

 संचालक अभिषेक शुक्ला को 5 बच्चो की एक एक माह की फीस प्रदान की गई। कार्यक्रम समाप्ति पर बच्चों व संचालक ने रेसुब का बहुत बहुत आभार प्रकट किए तथा बहुत ही सराहना की।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel