जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार 8 तारीख से से खुले न्यायालय।

जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार 8 तारीख से से खुले न्यायालय।

उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार वादी प्रतिवादी के लिए खुले न्यायालय। सोशल डिस्टेंसिंग के तहत न्यायालय में अधिवक्ताओं के लिए चार कुर्सियां रखी गई। शाहजहांपुर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्र संख्या 1117/LXXXVII-CPC/e-Courts/इलाहाबाद दिनांकित 03.06.2020 के आदेशानुसार में प्रभारी जनपद न्यायाधीश शाहजहाँपुर के

उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार वादी प्रतिवादी के लिए खुले न्यायालय।             सोशल डिस्टेंसिंग के तहत न्यायालय में अधिवक्ताओं के लिए चार कुर्सियां रखी गई।     

    शाहजहांपुर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्र संख्या 1117/LXXXVII-CPC/e-Courts/इलाहाबाद  दिनांकित 03.06.2020 के आदेशानुसार में प्रभारी जनपद न्यायाधीश शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर ने बताया जनपद न्यायालय शाहजहाँपुर (जनपद न्यायालय, बाहय न्यायालय तिलहर, पुवांया व जलालाबाद को कन्टेनमेन्ट जोन में न होने के  आधार पर) दिनांक 08.06.2020 से कार्य सम्पादन हेतु निर्देशित कार्य योजना के अनुसार खोला जाना है। 

न्यायिक अधिष्ठान के सभी न्यायालय (जनपद न्यायालय, बाहय न्यायालय तिलहर, पुवांया व जलालाबाद) न्यायिक कार्य एवं प्रशासनिक मामलों के निस्तारण हेतु विद्यमान उपबन्धों, नियमों, समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों एवं परिपत्रों के अनुसार, दिनांक 08.06.2020 से क्रियाशील होंगे। न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट), कोर्ट संख्या-08 के मामलों की सुनवाई वर्चुअल कोर्ट द्वारा की जायेगी। न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय (जोकि वर्तमान में रिक्त हैं) के न्यायालय कक्ष में वर्चुअल कोर्ट द्वारा वीडियो कान्फेन्सिंग के माध्यम से सुनवाई का उपबन्ध क्रियाशील रहेगा, अधिवक्तागण इसी पटल से उपरोक्त न्यायालय से सम्बन्धित अपने मामलों का पक्ष प्रस्तुत करेंगे।

विचाराधीन बन्दियों के मामलों को रिमाण्ड/अन्य न्यायिक कार्य अग्रिम आदेश तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही किया जायेगा और विचाराधीन बन्दियों को किसी भी दशा में सुनवाई हेतु न्यायालय में नहीं बुलाया जायेगा। उक्त रिमाण्ड कार्य पूर्व आदेशानुसार ही वीडियों कान्फेंन्सिंग के माध्यम से सम्बन्धित न्यायिक अधिकारियों द्वारा सम्पादित किया जायेगा।  सभी अधिवक्तागण एवं वादकारीगण नये वाद/प्रार्थनापत्र ज्यूडीशियल सर्विस सेन्टर/कम्प्यूटर अनुभाग के ई-फाइलिंग काउन्टर पर दाखिल करेंगे, जिन्हे सी0आई0एस0 पर नियमानुसार दर्ज किया जायेगा। दाखिला के समय सामजिक दूरी के नियमों का अनुपालन किया जायेगा।

सभी न्यायालयों कक्षों में अधिवक्तागण के बैठन के लिये केवल 4 कुर्सियों उचित दूरी पर रखी जायेगी। माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार समर्पित (Dedicated ) ई-मेल की सुविधा जारी रहेगी। जिनकी आई0डी0 districtcourtspn@gmail.com है। कोई भी अधिवक्ता अपने-अपने जमानत प्रार्थनापत्र, अग्रिम जमानत प्रार्थनापत्र, आवश्यक प्रकृति के अन्य प्रार्थनापत्र एवं लिखित बहस को वैकल्पिक प्रणाली के रूप में समर्पित ई-मेल सेवा पर प्रस्तुत कर सकते है। अधिवक्तागण एवं वादकारियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर 05842-222281 व मोबाइल नम्बर 8707433601 पर जानकारी हेतु व्यवस्था की गयी है। तिथियों की जानकारी e-court Service app व उपरोक्त हेल्पलाइन नम्बर व मोबाइल नम्बर पर प्राप्त कर सकते है।                       

जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार 8 तारीख से से खुले न्यायालय।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel