कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने काकोरी की पंचायतों का किया निरीक्षण,व वृक्षारोपण

कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने काकोरी की पंचायतों का किया निरीक्षण,व  वृक्षारोपण

स्वतंत्र प्रभात ( उत्तर प्रदेश ) लखनऊ :- मंगलवार को मंडलाआयुक्त मुकेश मेश्राम द्वारा विकास खंड काकोरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत थावर के पंचायत भवन में निगरानी समिति के साथ बैठक की गई।निरीक्षण के समय मनीष बंसल मुख्य विकास अधिकारी,संजीव कुमार गुप्ता खंड विकास अधिकारी काकोरी,उप जिला अधिकारी,तहसील सदर एवं निगरानी समिति के समस्त सदस्य

स्वतंत्र प्रभात

( उत्तर प्रदेश ) लखनऊ :- मंगलवार को मंडलाआयुक्त मुकेश मेश्राम द्वारा विकास खंड काकोरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत थावर के पंचायत भवन में निगरानी समिति के साथ बैठक की गई।निरीक्षण के समय मनीष बंसल मुख्य विकास अधिकारी,संजीव कुमार गुप्ता खंड विकास अधिकारी काकोरी,उप जिला अधिकारी,तहसील सदर एवं निगरानी समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

मंडला आयुक्त लखनऊ द्वारा आशा बहुओं को को मीटिंग के कार्य के दौरान अपनाए जाने वाले पांच सूत्रों के बारे में जागरूक किया गया।वहीं इसके साथ प्रवासी मजदूरों को राशन किट दिए जाने पर भी विचार किया गया।इस दौरान वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया।वह गहरी तालाब का निरीक्षण भी किया।

जगतपुर में पशु आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया।जिसमें 77 गोवंश अच्छी स्थिति में पाए गए।इसके अलावा स्वयं सहायता समूह द्वारा वह भाइयों द्वारा तैयार किए जा रहे मास यूनिफार्म का भी निरीक्षण किया गया।इस मौके पर मंडलायुक्त ने बताया कि अभी तक 26000 मास्क बनाए जा चुके हैं।

https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/arp-to-inspect-30-schools-every-month-will-get-incentive/articleshow/74599548.cms
हर महीने 30 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे एआरपी …

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel