पीडब्ल्यूडी की सड़क पर लगा है झाड़ियों का अम्बार

पीडब्ल्यूडी की सड़क पर लगा है झाड़ियों का अम्बार

अम्बार ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सफाई कर्मियों को गांव की तरफ सफाई का निर्देश दिया जाए जिससे गांव में झाड़ झकाड न रहे 


गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

स्वतंत्र प्रभात

  हलया विकासखंड के ग्राम पंचायत खुटहा के पंडित पुर सम्पर्क मार्ग से नैडी सुखडा सम्पर्क मार्ग में जोडने वाले सडक पर लगा है झाड़ियों का अम्बार सफाई कर्मी है नदारथ कहने को ग्राम पंचायत में छे सफाई कर्मी है लेकिन काम में जिरो है सिर्फ कागज पर लगता है हाजिरी ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे झाड़ियों का अम्बार लगा हुआ है उसी रास्ते से बराबर ग्रामीणों आते जाते हैं और साम सुबह लोग टहलने जाते है झाड़ियों में

जिया जंतु भी निवास करते हैं कर्मचारी घटना का इंतजार करते रहते हैं जब कोई बड़ा घटना हो जाएगा तब अधिकारीयो के कान में जूं रेगता है सफाई कर्मी सिर्फ मंदिर पर बैठकर समय पास होते हैं उसके बाद अपना हाजिरी लगा कर चले जाते हैं इसी प्रकार से ग्राम पंचायत में भी गंदगी का अंबार लगा रहता है लेकिन सफाई कर्मी बिना ब्लाक कर्मचारियों के अनुमति के नहीं करना चाहते हैं सफाई पंचायत भवन व विद्यालय पर भी लगा रहता है अम्बार ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सफाई कर्मियों को गांव की तरफ सफाई का निर्देश दिया जाए जिससे गांव में झाड़ झकाड न रहे।

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel