नगर पालिका के द्वारा निर्मित सही डामर सड़क को डूडा के ठेकेदार ने जेसीबी लगाकर ‌किया ध्वस्त जनता में फैला आक्रोश

नगर पालिका के द्वारा निर्मित सही डामर सड़क को डूडा के ठेकेदार ने जेसीबी लगाकर ‌किया ध्वस्त जनता में फैला आक्रोश

इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष आशीष सिंह ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है अब देखना है डूडा विभाग के द्वारा क्या कार्रवाई होती है 


स्वतंत्र प्रभात 

हरदोई मल्लावां   नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 भगवंत नगर मैं नगर पालिका के द्वारा निर्मित सही डामरीकरण सड़क  को रविवार को 2:30 बजे जिला नगरीय विकास अभिकरण  हरदोई के ठेकेदार द्वारा जेसीबी लगा कर खुदवा दिया  गया जैसे ही मोहल्ले के लोगों को जानकारी हुई  लोग इकट्ठा हो गए उन्होंने इस संबंध में जानकारी चाही तो ठेकेदार के मेट ने बताने से इंकार कर दिया जनता के विरोध पर नगर पालिका के अध्यक्ष के प्रतिनिधि विशाल जयसवाल जब मौके पर पहुंचे  मौजूद जनता का आक्रोश देख कर उन्होंने जेसीबी से खुद रही सड़क को रुकवा दिया  इस संबंध में ‌फोन से जब जानकारी परियोजना अधिकारी डूडा से चाही गई तो उन्होंने भी गोलमोल जवाब दिया उन्होंने यह भी कहा मैं जानकारी करके अवगत करा ऊंगी वही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मुकेश निगम ने बताया इस सड़क से मेरा कोई संबंध नहीं है और न ही मैंने आदेशित किया है।

 वहीं वार्ड की जनता इन दोनों अधिकारियों से जानना चाहती है कि आखिर बनी हुई सही डामर सड़क को क्यों तोड़ा जा रहा है  जबकि नगर में तमाम टूटी  सडके पड़ी है जिन पर कार्य नहीं हो  रहा है । नगर की जनता ने मांग‌ की है कि नगरीय विकास अभिकरण द्वारा खुदी हुई सड़क का  पुना डामरी करण किया जाए सबसे खास बात यह है कि सही डामरीकरण सड़क को खुदवा कर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करने का क्या उद्देश्य है एक बार इंटरलॉकिंग सड़क खुद करके डामरीकरण या आरसीसी का निर्माण किया जाना उचित दिखाई पड़ता  है इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष आशीष सिंह ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है अब देखना है डूडा विभाग के द्वारा क्या कार्रवाई होती है। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel