आरसीसी खड़ंजा पर जलभराव की समस्या बनी मुसीबत
सभी ग्रामीणों ने तहसील व ब्लाक के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द जलभराव की समस्या से निजात दिलाया जाए
स्वतंत्र प्रभात
सड़क के बगल में नाला बनवाने की बात तहसील प्रशासन द्वारा की गई थी उसके बावजूद भी अभी तक नाला खुदाई का कार्य नहीं हुआ है जिससे इस गांव में जिधर देखो उधर जलभराव की समस्या दिखाई दे रही हैं जबकि नाला बनवाने के लिए प्रशासन द्वारा सड़क से बगल में नपाई भी की जा चुकी है और निशान भी लगा दिए गए थे उसके बावजूद भी अभी तक इस गांव में नाला का निर्माण नहीं किया गया है जिसके कारण हर गली मोहल्ले में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है करुणा शंकर पुत्र स्वर्गीय श्री राम का कहना है कि लगभग एक दर्जन से अधिक घरों के ग्रामीणों को इस रास्ते से आना जाना है लेकिन इस रास्ते में जलभराव की समस्या लगभग 3 वर्षों से बनी हुई है उसके बावजूद भी प्रधान व तहसील का कोई अधिकारी जलभराव की समस्या पर ध्यान नहीं दिया है । जिसके कारण इस मोहल्ले में जलभराव की समस्या बनी हुई है और सभी ग्रामीणों ने तहसील व ब्लाक के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द जलभराव की समस्या से निजात दिलाया जाए।

Comment List