
बघेला नाले से बाहर खेत में दिखा मगरमच्छ, दहशत में लोग
ऐसे में अब डर सताने लगा है कि कहीं मगरमच्छ बघेला नाले से निकलकर आबादी के बीच ना पहुंच जाए
स्वतंत्र प्रभात
महराजगंज परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेखुआनी चौराहे से पश्चिम स्थित बघेला नाले में विगत कई दिनों से मगरमच्छ दिखाई दे रहा है। वहीं शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे मगरमच्छ बघेला नाला पुल से उत्तर छोर के पूरब स्थित खेत के मेड़ पर बैठा दिखाई दिया। मगरमच्छ को बघेला नाले से बाहर बैठा देख स्थानीय लोगों समेत राहगीरों की भीड़ मगरमच्छ को देखने के लिए उमड़ पड़ी।स्थानीय लोगों के मुताबिक मगरमच्छ कई बार बघेला नाले से बाहर कभी खेत में तो कभी ठूठीबारी-नौतनवां हाईवे रोड पर दिखाई देता है, ऐसे में कभी भी मगरमच्छ को नाले से बाहर निकलने से स्थानीय लोग दहशत में हैं। सेखुआनी निवासी गुड्डू चौबे, कांक्षा यादव, सुरेंद्र, दिलीप आदि लोगों ने बताया कि मगरमच्छ कई बार बघेला नाले से निकलकर मुख्य मार्ग पर चला आता है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List