बजबजाती नालियां बीमारियों को दे रही दावत

सफाईकर्मी ब्लाक में बैठकर अधिकारियों की जी हुजूरी में व्यस्त 


स्वतंत्र प्रभात 

रामसनेहीघाट बाराबंकी   केंद्र व राज्य सरकार स्वच्छ भारत अभियान को बढाने के लिए अभियान चलाकर स्वच्छ भारत बनाने का के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वहीं ब्लॉक बनीकोडर के जिम्मेदार अधिकारियों के रहमों करम से सफाईकर्मी ब्लॉक में बाबू बनकर मलाई काट रहे हैं। वहीं गांवों मे सफाईकर्मी ना आने के कारण बज बजाती नालियां व गंदगी  बीमारियों को दावत दे रही हैं मामला  विकास खण्ड बनीकोडर अन्तर्गत ग्राम पंचायत असेना का है

जहां गांव में सफाई कर्मचारी न आने के कारण नालियां बजबजा रही हैं वहीं नालियों का पानी सड़क पर बह रहा जिससे ग्रामीणों को आने जाने मे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं बीमारियों के फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है।वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया गांव में जल निकासी के भी उचित प्रबंध नहीं है। वहीं जिन स्थानों पर नालियां बनी भी हैं वहां टूटी होने के चलते सड़कों पर पानी भर जाता है। जबकि जगह- जगह कूड़े के ढेर जमा है। 

About The Author: Swatantra Prabhat