ग्रामीण अधिकारियों से कह कर थक कर खुद बना रहे हैं अपना कीचड़ युक्त रास्ता

ग्रामीण अधिकारियों से कह कर थक कर खुद बना रहे हैं अपना कीचड़ युक्त रास्ता

ग्रामीण अधिकारियों से कह कर थक कर खुद बना रहे हैं अपना कीचड़ युक्त रास्ता


शिकायत के बावजूद भी नहीं देते हैं अधिकारी व कर्मचारी ध्यान परेशानी की मार झेल रहे हैं ग्रामीण


कोठी, बाराबंकी: 


विकासखंड सिद्धौर ग्राम पंचायत  पडरावा मजरे राजस्व गाव सैदपुर  पोरई में ग्रामीणों द्वारा रास्ता पाटकर श्रमदान कराया जा रहा है ग्रामीणों ने खुद अपना  मार्ग मिट्टी डालकर बना लिया ब्लॉक के अधिकारियों को कई बार कह चुके   लेकिन नहीं हुआ आज तक  निर्माण ग्रामीण आक्रोश व्याप्त है ।

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत पडरावा मजरे राजस्व गांव सैदपुर पोराई वार्ड  1व2 मोहल्ला गौतम टोला में काफी दिनो से रास्ते में बरसातों की वजह से जलभराव रास्ते में अधिकतम कीचड़ रहता है जो ग्रामीणों आने जाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसकी शिकायत ग्रामीण वह दलित लोगों ने कई बार ग्राम विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को लिखित सूचना दी गई 

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

ग्रामीण अधिकारियों से कह कर थक कर खुद बना रहे हैं अपना कीचड़ युक्त

उसके बाद ब्लॉक की कर्मचारियों अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों का आना जाना दूभर हो गया  ज्यादा दिन से जल भराव से गंदे पानी से बदबू आने से ऐसे काई बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा था जिसको देखते हुए ग्रामीणों द्वारा शनिवार को कहां के दलित समाजसेवी जुग्गीलाल गौतम देशराज गौतम ,मनोज ,मुनेश्वर, चंद्रभान ,अशोक, सतगुरु, शिव कैलाश. महेश. रतनलाल. बृजमोहन. श्रवण कुमार . मंजू गौतम. इंद्रराज .मिश्रीलाल ऐसे करीब दो दर्जन  लोगों ने श्रमदान के द्वारा  रास्ते में मिट्टी डालकर ऊंचा तो कर दिया 

लेकिन ग्रामीणों का कहना है की अब देखना है कि ब्लॉक से लगाकर जिले के  अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मार्ग खड़ंजा युक्त पक्का   निर्माण कार्य कब  करवाता है। या खबर को संज्ञान में लेते हैं यह देखकर ऐसे ही आंखों में पट्टी और कानों  में उंगली  ही  डालें रहेंगे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel