पुलिया पर इंटरलॉकिंग न लगाने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पुलिया पर इंटरलॉकिंग न लगाने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पुलिया पर इंटरलॉकिंग न लगाने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


 
-नहर विभाग ने सड़क काटकर पुलिया का निर्माण करवाया है-

सिरसिया(श्रावस्ती):-

जनपद के विकास खंड सिरसिया के ग्राम पंचायत जानकीनगर में लक्ष्मनपुर से जानकीनगर के मुख्य मार्ग पर नहर विभाग द्वारा सड़क को काटकर पुलिया निर्माण कर दिया गया, लेकिन पुलिया पर इंटरलॉकिंग न लगाने से लोगो को बरसात के दिनो मे इस पुलिया से निकल पाना बहुत मुश्किल हो रहा है। पुलिया पर मिट्टी होने से लोग मिट्टी में ही फसकर गिर जाते हैं, और चोटिल हो जाते हैं। 

वहीं लोगो का कहना है कि लक्ष्मनपुर से जानकीनगर होते हुए बलरामपुर जनपद को जोड़ती है,बरसात के दिनो मे एम्बुलेंस और 112 भी गांव में नही पहुंच पाती है। ग्रामीणों का कहना है कि, पुलिया निर्माण होने के बाद ठेकेदार द्वारा मिट्टी डाल दिया गया और इंटरलॉकिंग नही कराई गई,कई बार नहर विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी इंटरलॉकिंग नही लगाई गई।

 वहीं ग्रामीण अखिलेश शुक्ल सुभाष अवधेश सतीश दद्दन ने जिलाधिकारी से पुलिया पर इंटरलॉकिंग लगवाने की मांग की है।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel