भारी संख्या लोगो ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर विरोध प्रदर्शन

भारी संख्या लोगो ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर विरोध प्रदर्शन

बारिश के दौरान 33 हजार हाईटेंशन लाइन के तार टुटने से क्षेत्र की करीब 13 घण्टे विद्युत आपूर्ति ठप्प रही जिससे लोगो को गर्मी में दो चार होना पड़ा और लोग गर्मी से बेहाल देखे गये  


स्वतंत्र प्रभात 

मसौली बाराबंकी आये दिन विद्युत उपकेन्द्र मसौली से बाधित रहने वाली बिजली को लेकर बुधवार को अनुपगंज ग्राम प्रधान इरशाद अंसारी की अगुवाई में भारी संख्या लोगो ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किय बताते चले करीब एक पखवाड़े से हर दिन 33 हजार हाईटेंशन विद्युत लाइन में खराबी आने के कारण पूरी रात दिन लाइट गायब रहती है जिससे ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है आये दिन होने वाली विद्युत

कटौती से आजिज एक सैकड़ा से अधिक लोगो ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की मांग की।आज भी गायब रही 13 घण्टे विद्युत आपूर्तबीती मध्य रात्रि तेज बारिश के दौरान 33 हजार हाईटेंशन लाइन के तार टुटने से क्षेत्र की करीब 13 घण्टे विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। जिससे लोगो को गर्मी में दो चार होना पड़ा और लोग गर्मी से बेहाल देखे गये। 


 
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel