ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप, शिकायत

ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप, शिकायत


 

 


स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।

कोटेदार द्वारा कम राशन देने की शिकायत अहिरौली निवासी राममूर्ति सिंह की अगुवाई में ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित शिकायत पत्र  एसडीएम को दिया है। मामला अहिरौली गाँव का है। ग्रामीणों का आरोप है की सरकारी राशन की दुकान मो. रफीक पुत्र छेदी के नाम है जिनकी उम्र लगभग 70 वर्षीय अनपढ़ व्यक्ति है। जिन्हे सरकार द्वारा दी गई कंप्यूटराइज बायोमैट्रिक मसीन आदि को चलाने की कोई जानकारी नहीं है। राशन की दुकान मो. रफीक का लड़का जैनुलआबदीन उर्फ गुड्डू अंसारी चलाता है। जो दबंग किस्म का व्यक्ति है।

सरकारी राशन की दुकान को अपनी मनमानी से चलाता है। सरकार द्वारा निर्धारित राशन कार्ड पर प्रति व्यक्ति राशन भी नही देता। प्रति यूनिट 2 से 3 किलो राशन काट लेता है पूछने पर गुस्सा होता है धमकी देता है। सरकारी राशन की दुकान पर बाटने के लिए चीनी आती है। उसे किसी भी ग्राहक को नही देता अपितु उसे बाजार में बेच लेता है।ऐसी सूरत में अहिरौली के ग्रामीणों ने सरकारी राशन की दुकान को  निरस्त कर किसी अन्य को देने की मांग की है।

About The Author: Swatantra Prabhat