
पशुपालकों के साथ समाजवादी नेता संदीप यादव द्वारा धरना प्रदर्शन जारी
पशुपालकों ने विरोध दर्ज करते हुए कहा नगर निगम का तुगलकी फरमान वापस हो और हमारे जानवर को नीलाम करने की बात ना कर हमारे जानवरों को छोड़ें
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज धरना प्रदर्शन के दौरान पशुपालक के द्वारा पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास भी किया गया जिसे मौके पर मौजूद पुलिस ने रोकाप्रदर्शन के बीच अज्ञात युवक द्वारा कांजी हाउस के दरवाजे में लगे ताले को भी तोड़ा गया पशुपालकों को न्याय दिलाने के लिए सपा नेता संदीप यादव धरने पर बैठेमौके पर पहुंचे नगर निगम के पशु अधिकारी ने कहा कि हमारे हाथ में कुछ
नहीं है जानवर नीलाम करने के लिए हमें कहा गयाधरने पर बैठे पशुपालक और सपा नेता संदीप यादव ने कहा जब तक हमारे जानवर छोड़े नहीं जाएंगे तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगेप्रयागराज पशुपालकों ने आरोप लगाया नगर निगम के ऊपर नगर निगम द्वारा जबरन खुटे से बंधे भैंसों को लाकर कांजी हाउस में रखा गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List