
ग्राम को पॉलिथीन मुक्त व स्वच्छ रखने के प्रयास में जुटे -अभिषेक रावत
-ग्राम पंचायत मंगरौल कलां में चला विशेष स्वच्छता अभियान
जैतपुर ; महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह
विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगरौल कलां में आज विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
ग्राम प्रधान स्वयं सफाई कर्मियों व अपने सहयोगियों के साथ गांव की गलियों में घूमे और पॉलिथीन सहित अन्य कचरे को साफ किया और एक संदेश दिया कि किस प्रकार से गांव को साफ सुथरा रखना है साथ ही पॉलिथीन मुक्त रखना है।
उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर कहा कि हमें अपने गांव को स्वच्छ बनाना है और हम सभी को यह प्रयास करना है कि हमारा गांव पॉलिथीन मुक्त रहे हम सभी को कोई भी सामग्री पॉलिथीन में नहीं लेना है और कोशिश करना है कि कपड़े का थैला या अन्य किसी में सामग्री लें और खुले में पॉलिथीन न फेंके जहां भी पॉलिथीन मिले उसको एक जगह इकट्ठा करें जिसको पंचायत में तैनात सफाई कर्मियों द्वारा उठाया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा की जगह जगह पर गंदगी न फैलाएं एक निश्चित स्थान पर सूखा कचरा व गीला कचरा डालने की व्यवस्था की गई है, उसी स्थान पर कचरा डालें।
इसके बाद सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों सहित गांव की गलियों का भ्रमण कर स्वयं ग्राम प्रधान ने पॉलिथीन उठा कर एक बोरी में संकलित की और सभी से आग्रह किया कि आप सभी लोग भी गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए प्रयास करें तभी हमारा गांव स्वच्छ बन पाएगा इसमें हम सभी की भूमिका प्रमुख होनी चाहिए ग्राम प्रधान अभिषेक रावत ने बताया कि गांव में गीला कचरा व सूखे कचरे के लिए अलग-अलग पक्के गड्ढे बनवाए गए हैं उन्हीं में गांव वाले कूड़ा डाल रहे हैं इस मौके पर गांव के संभ्रांत नागरिक व सफाई कर्मी तथा रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List