ग्राम पंचायत पहरा में चला प्लास्टिक मुक्त अभियान, ग्रामीणों का मिला सहयोग

ग्राम पंचायत पहरा में चला प्लास्टिक मुक्त अभियान, ग्रामीणों का मिला सहयोग


कबरई ; महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह

आज 26 जून 2022 को जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर सामूहिक प्रयास किये गए। इसी को लेकर ग्राम पंचायत पहरा में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। जहाँ एक ओर ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मियों ने ग्राम के रास्तों व नालियों को साफ किया। तो वही दूसरी ओर प्रधान प्रतिनिधि , सफाई कर्मी व ग्रामीणों के सहयोग से प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा किया गया। साथ ही ग्राम प्रधान आरती कुशवाहा ने सभी ग्राम वासियों से बाजार से सामान खरीदकर लाने के  लिए कपड़े के थैले के उपयोग की सलाह दी। साथ ही कचरे को एक जगह इकट्ठा करने को कहा गया ताकि तैनात सफाई कर्मियों द्वारा समय पर कचरे को उठाया जा सके। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से कहा सबके सहयोग से ग्राम पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है।
 

About The Author: Swatantra Prabhat