महोबा शहर के बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों का कूड़ा उठाने की मांग
-भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश उपाध्यक्ष ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
महोबा । रिपोर्ट-अनूप सिंह ब्यूरो
जानकारी के मुताबिक जनपद शहर में पिछले 3 माह से एक भीषण समस्या है। नगरवासी बस्ती में रहने वाले लोग अपने घर का कूड़ा कहा फेंके गलियों में कोई भी कूडादान की व्यवस्था नहीं है। साथ ही वहां कोई भी गाड़ी कूड़ा लेने नहीं आती है। अगर मुहल्ले में कोई खाली प्लाट या मैदान नही है तो यह बड़ी समस्या है। जिससे लोग अपने घर का कूड़ा कहा फेंके। इसी उक्त समस्या को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रताप ने अपने साथियों के साथ सदर विधायक राकेश गोश्वामी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र सौप समस्या का समाधान करने व प्रत्येक गली में कूडादान रखने व घरो से कूड़ा लेने के लिए गाड़ी पहुंचाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में आयुष कुमार , परितोष , आकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Comment List