बूंद बूंद पानी को तरस रहे बबीना बस्ती के बाशिंदे डीएम से लगाई गुहार

बूंद बूंद पानी को तरस रहे बबीना बस्ती के बाशिंदे डीएम से लगाई गुहार

सरकारी नलों में नःही पहुंच रहा पानी भृष्ट जल विभागीय कर्मी के खिलाप ग्रामीणों में आक्रोश


स्वतंत्र प्रभात-
 

कदौरा- जालौन

वर्षो से पानी की किल्लत से जूझ रहे बस्ती के बाशिंदों द्वारा जिलाधिकारी से समस्या के समादान हेतू गुहार लगाई गई वही जिलाधिकारी कार्यालय से खण्ड विकास अधिकारी को जांच के लिए आदेश किया गया है।गौरतलब हो कि विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र ग्राम पंचायत बबीना में महरूख मोहल्ले के वार्ड में बस्ती वासियों द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर प्रेस वार्ता में अवगत कराया कि उक्त ग्राम पंचायत में बीते कई दशकों से जल विभाग टँकीघर से ही गांवो में सरकारी नल में पेय जल की आपूर्ति होती है जबकि इस वार्ड में पहले सभी घरो में पानी की आपूर्ति होती थी लेकिन दो वर्षों से उक्त वार्ड में नलों में एक बूंद भी पानी नःही आता है

कई बार जल संस्थान बबीना में तैनात प्रभारी सचान से कहा गया पर उसके द्वारा कोई सुनवाई नःही की जाती।जिसके खिलाप ग्रामीण महिलाओ में कस्तूरी देवी मालती देवी भूरी देवी सुरजी देवी गुलाब रानी कुंती देवी सरला देवी रामश्री व जानी प्रजापति राम शंकर अवश्ठी बड़े सक्सेना द्वारा विरोध प्रदर्शन की बात कही गयी।साथ ही उक्त जलकल संस्थान बबीना में तैनात कर्मी प्रभारी सचान को हटाने की बात कही गयी।वही मांग की गयी कि उक्त जल संस्थान द्वारा सुनवाई नःही हो रही तो नमामि गंगे य अन्य किसी योजना के तहत टँकी व पेयजल संशाधनों की व्यवस्था करवाने की अपील की गयी।क्यो कि उक्त वार्ड के सैकड़ो लोग अल सुबह पानी के लिए दूर हैडपम्प य अन्य घरो में लगी समर के ही सहारे है जिनका काफी समय पानी भरने में ही चला जाता है।

वही मामले में खण्ड विकास अधिकारी ब्रज किशोर द्वारा कहा गया कि सूचना मिली है पानी की समस्या क्यो है इसके लिए जांच जानकारी की जा रही है।

चौक नाले की सफाई ना होने से बढ़ रही गंदगी

माधौगढ़ जालौन नगर पंचायत में चितौरा रोड उतरी मालवीय नगर में बना नाला पूरी तरह से बंद पड़ा है गंदगी के साथ-साथ कीचड़ से पट गया जिसमें की गंदा पानी नहीं निकल पा रहा है सपा नेता मनोज चौधरी ने बताया कि बरसात आने वाली है घरों में पानी घुस जाएगा जिसके चलते गंदा पानी नहीं निकल पा रहा है नगर पंचायत प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि नाले की सफाई अतः शीघ्र कराई जाए  जिससे की गंदगी दूर और गंदा पानी निकल सके मोहल्ले वासियों ने कई बार नगर पंचायत जाकर शिकायत भी की है अभी तक कोई सफाई नहीं हुई है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel