सदर विधायक से पेयजल समस्या के समाधान की मांग

सदर विधायक से पेयजल समस्या के समाधान की मांग

- मुहल्ले के लोगों को दिया शिकायती पत्र


बांदा। 

शहर के मुहल्ला खिन्नीनाका शिशु शिक्षा निकेतन वाली गली के बाशिदों को सदर विधायक को पत्र सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को दिये शिकायती पत्र में मोहल्ला खिन्नी नाका शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पीछे के लोगों ने बताया कि पानी की आपूर्ति काफी समय से बाधित चल रही है। इस संबंध में आप द्वारा लगातार पिछली पंच वर्षीय योजना कार्यकाल से ही आश्वासन दिया जा रहा है कि यह इलाका आपकी प्राथमिकता में है। 

अब आपका एक कार्यकाल पूरा हो चुका है और दूसरी बार इतिहास रचने में कामयाब हो फिर बांदा सदर विधायक हम सब ने आपको चुना है। इस समस्या के निदान हेतु जरूरी हो गया है कि इस मोहल्ले में शंकर जी के मंदिर के पास प्राचीन कुवा की साफ सफाई के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को निर्देश जारी करे और अन्य कुवा की भांति इस विशाल कुवा में कम से कम हार्स पावर की मोटर फिट हो और इस प्रकार से कुवा की सप्लाई मेन लाइन से जोड़ दिया जाए। इस हेतु जनहित में चली आ रही समस्या पर अपनी निधि से जो भी धनराशि की आवश्कता है उसका संबंधित कार्य दाई संस्था से इस्टीमेट लेकर समुचित व्यवस्था करने की कृपा करें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel