धूलभरी तेज आँधी की आफत गिरे पेड उड़े टिनशेड

धूलभरी तेज आँधी की आफत गिरे पेड उड़े टिनशेड

धूलभरी तेज आँधी की आफत गिरे पेड उड़े टिनशेड



स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।

 सोमवार की दोपहर अचानक मौसम में बदलाव हुआ धूल भरी आंधी के साथ जिले की विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई। तेज आंधी और बारिश से अचानक तापमान में भी कमी हुई जहां सप्ताह भर पूर्व तेज धूप व उमस से आम जनमानस परेशान था। वहीं तेज आंधी के साथ बारिश होने से गर्मी से निजात मिली है। 

तेज हवा के झोंकों से बहुत सारे पेड़ टूटकर जमीन दोज हो गए तथा तेज हवा के झकोरों से टीनसेड उड़कर टूट गए। जहां एक तरफ उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस को नुकसान का भी सामना करना पड़ा।कई इलाको में पेड़ बिजली के पोल व तार पर गिरने से टूट गए हैं।

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel