मनरेगा कार्यों में हो रहा फर्जीवाड़ा
मनरेगा कार्यों में हो रहा फर्जीवाड़ा
स्वतंत्र प्रभात-
मौदहा हमीरपुर ।
क्षेत्र में मनरेगा कार्यों पर अधिकारियों की मिलीभगत के चलते धड़ल्ले से प्रतिबंधित जेसीबी मशीनों का प्रयोग करके सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है चहेते मजदूरों के खाते में पैसे डाल कर उन्हें महज किराए के रूप में दिया जाता है बाकी पैसा ग्राम प्रधान सचिव सहित उच्चाधिकारी डकार जातेए इसी मामले से संबंधित खैरी गांव निवासी एक किसान सहित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है।मौदहा विकासखंड के खैरी गांव निवासी किसान रामबहादुर पुत्र शिवराम ने स्थानीय अधिकारियों से उसके खेत पर मेड़बंदी व समतलीकरण कर फर्जी तरह से सरकारी धन के बंदरबांट को लेकर शिकायत की गई थी जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अब पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है वहीं पीड़ित किसान का यह भी आरोप है कि उसके खेत पर जबरन जेसीबी मशीन लगाकर रातों.रात काम कराया गया और तकरीबन 2 लाख रुपए का बंदरबांट ग्राम प्रधान सहित स्थानीय अधिकारियों में किया गया है। पीड़ित किसान का आरोप है कि कागजों में यह कार्य मेड़बंदी और समतलीकरण के रूप में कराया जा चुका है जिसका भुगतान भी हो चुका है और उसके साथ भी किसान के पास मौजूद हैं लेकिन जमीनी स्तर पर ग्राम प्रधान सहित जिम्मेदार अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर घोटाला किया है।
Comment List