अधिकारी स्वच्छता का लगा रहे नारा गन्दगी से बजबजा रहे गांव।

अधिकारी स्वच्छता का लगा रहे नारा गन्दगी से बजबजा रहे गांव।

अधिकारी स्वच्छता का लगा रहे नारा गन्दगी से बजबजा रहे गांव।


स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज ब्यूरो।
कोसांबी।


 स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता मिशन में करोड़ों की रकम सरकारी खजाने से खर्च करने के बाद गांव की हालत बदतर बनी हुई है जिले के अधिकतर गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है योजना से जुड़े अधिकारी लगातार स्वच्छता मिशन की सफलता का ढिंढोरा पीट रहे हैं आए दिन कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता अभियान की सफलता पर बड़े बड़े भाषण दिए जा रहे हैं

 जबकि हकीकत इससे बहुत दूर है गांव-गांव भीषण गंदगी व्याप्त है जिले में साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है आधे से अधिक सफाई कर्मी गांव में सफाई करने नहीं जाते हैं कुछ सफाई कर्मी अपने स्थान पर दैनिक मजदूरों की ड्यूटी लगा कर महीने में कुछ दिन गांव की सफाई करा देते हैं डियूटी ना देने वाले सफाई कर्मियों की फर्जी उपस्थिति दर्ज कर सफाई कर्मचारियों को प्रत्येक महीने करोड़ों का भुगतान भी किया जा रहा है स्वच्छता अभियान में अधिकारियों की कारगुजारी बेहद चौंकाने वाली है 

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

एक तरफ मोदी और योगी सरकार स्वच्छ भारत अभियान में जोर लगा रही है दूसरी तरफ उन्ही के अधिकारी स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने में लगे हैं शिकायत करने के बाद भी अधिकारी गंभीर नहीं हो रहे हैं जिससे यह योजना केवल खाने कमाने का साधन बनकर रह गई है जिले के नेवादा विकासखंड क्षेत्र के दरहा ग्राम पंचायत में कई महीनों से सफाई कर्मी गांव नहीं पहुंचा है ग्रामीण कई महीने से बार-बार गांव में व्याप्त गंदगी की शिकायत अधिकारियों से कर रहे हैं 

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

लेकिन उसके बाद भी निरंकुश सफाई कर्मी के कारनामे पर अंकुश नहीं लग सका है इतना ही नहीं पंचायत विभाग के अधिकारी निरंकुश सफाई कर्मियों के वेतन को भी नहीं रोक सके हैं जिस सफाई कर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए उसका अभी तक निलंबन भी नहीं हुआ है जिससे अधिकारियों की मंशा बहुत कुछ कह रही है 

स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाकर सरकारी रकम बर्बाद करने वाले अधिकारियों के कारनामों पर यदि योगी सरकार ने जांच कराई तो कई अधिकारियों की मुसीबत बढ़ सकती है लेकिन क्या योगीराज में चौपट सफाई व्यवस्था के मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच हो पाएगी इस पर सवाल गांव की जनता खड़ा कर रही है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel