पालिका के सफाई विभाग की लापरवाही के चलते बिलसंडा मार्ग पर पढ़ रहा है कूड़ा कचरा

पालिका के सफाई विभाग की लापरवाही के चलते बिलसंडा मार्ग पर पढ़ रहा है कूड़ा कचरा


पीलीभीत/ बीसलपुर।

नगर पालिका परिषद की लापरवाही के चलते बीसलपुर से बिलसंडा की ओर जाने वाला बाईपास रोड अब कूड़े से दोनों और पट गया है सडते हुए कूड़े से उठती दुर्गंध मार्ग पर निकलने वालों को निकलना दूभर किए हुए हैं।

बीसलपुर से बिलसंडा की ओर जाने वाले मार्ग पर चीनी मिल पुलिस चौकी के पास से बिलसंडा मोड़ तक नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी जो नगर से नित दिन कूड़ा अपनी गाड़ियों में भरकर ले जाते हैं वह मार्ग के दोनों ओर डाल कर चले आते हैं मार्ग पर भीषण गर्मी में चलते हुए कूड़े से उठती दुर्गंध उधर से निकलने वाले सभी लोगों को मुश्किल बनी हुई है बल्कि सड़क के पार कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि  कूड़े से उड़ती दुर्गंध के कारण जब वह गर्मी में अपनी छतों पर सोए हुए होते हैं तो उन्हें रात भर नींद नहीं आती है।

 कॉलोनी वासियों का यह भी कहना है कि उन्होंने इस मामले में कई बार पालिका के सफाई निरीक्षक से शिकायत की कि सड़क के किनारे कूड़ा न डाला जाए बल्कि कूड़े कचरे का ढेर वहां लगाया जाए जो हिस्सा बस्ती से बाहर हो शिकायत के बावजूद भी अभी तक लगातार सफाई कर्मचारी अपने कूड़े का निस्तारण इन्हीं मार्ग पर कर रहे हैं नागरिकों का कहना है की दुर्गंध के साथ-साथ संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है साथ ही मच्छर इस कूड़े के कारण इतना अधिक हो गए हैं कि लोगों को खुले में लेटना अब मुश्किल हो रहा है।

नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक वीरेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि उन्होंने लोगों की शिकायत पर सफाई कर्मचारियों को नोटिस देकर उक्त मार्ग से कूड़ा हटाने  तथा  वहां कूड़ा न डालने की की कड़ी चेतावनी दी है। 

About The Author: Swatantra Prabhat